Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chatting के मामले में भारत के ये राज्य हैं सबसे अव्वल, पॉपुलर Messaging App का खुलासा

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 02:57 PM (IST)

    हाल ही में प्रसिद्ध मैसेजिंग एप ने भारत के सबसे ज्यादा चैटिंग करने वाला राज्यों के नाम बताए हैं। इन राज्यों के लाखों यूजर्स अपने परिवार दोस्तों और जानने वालों से घंटों चैटिंग करते हैं। देखिए सूची में किन राज्यों का है नाम-

    Hero Image
    ऑनलाइन चैटिंग के मामले में भारत का ये राज्य सबसे अव्वल

    नई दिल्ली, एजेंसी। इंटरनेट और सोशल मीडिया ने संचार की दुनिया में नई क्रांति लाई है। मैसेजिंग एप के जमाने में लोगों से बातें करना बहुत आसान हो गया है। मगर क्या आपको पता है कि भारत के किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं। है न मजेदार सवाल! इस मजेदार सावल का जवाब हाल ही में प्रसिद्ध मैसेजिंग एप शेयरचैट (ShareChat) ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध मैसेजिंग एप (Messaging Apps) शेयरचैट ने पाया कि कर्नाटक भारत का सबसे ज्यादा चैटिंग करने वाला राज्य है। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना क्रमशः तीसरे चौथे और पांचवे स्थान पर है। आंकड़े के मुताबिक, कर्नाटक में हर महीने 11.3 मिलियन लोग यानि करीब 1 करोड़ 13 लाख यूजर्स स्थानीय भाषा में चैटिंग की सुविधा देने वाले मैसेजिंग एप शेयरचैट का प्रयोग करते हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर यूजर्स युवा वर्ग के हैं।

    लाखों लोग करते हैं एप का इस्तेमाल

    वहीं, महाराष्ट्र में शेयरचैट के 10 मिलियन यानि एक करोड़ मासिक यूजर्स हैं। स्थानीय भाषा और संस्कृति से जुड़ाव को लेकर तमिलनाडु के 9.5 मिलियन यूजर्स इस चैटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। पश्चिम बंगाल में यूजर्स की संख्या 8.39 मिलियन और तेलंगाना के 8.1 यूजर्स शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं। वहीं लाखों कंटेट क्रिएटर रोजाना विभिन्न तरह के कंटेट शेयर करते हैं।

    प्रसिद्ध हस्तियों के बीच शेयरचैट लोकप्रिय

    बता दें कि भारत निर्मित सोशल मीडिया एप शेयरचैट हाल के दिनों में यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब सेलिब्रिटीज भी इस प्लेटफार्म पर आकर अपने प्रशंसकों से जुड़ते हैं।

    शेयरचैट के लाइव ऑडियो चैटरूम के जरिए एक्टर्स अपने फिल्मों का प्रमोशन करते हैं।

    कर्नाटक के प्रसिद्ध हस्तियां जैसे विनायक जोशी, वाणी हरिकृष्ण, शशांक शेषगिरी, मास्टर मंजूनाथ ने शेटरचैट पर कई चैट रूम सत्रों की मेजबानी भी की है। इसके अलावा लाखों कंटेंट क्रिएटर्स डांस, गाना, फैशन सहित विभिन्न विषयों पर कंटेंट बनाकर शेयर करते हैं।

    एप ने बनाई कंटेंट क्रिएटर्स की जोड़ी

    हाल ही में शेयरचैट पर मिले महाराष्ट्र के दो कंटेट क्रिएटर्स अक्की और पीहू की शादी को लेकर भी यह एप चर्चा में रहा। दोनों इस एप के लाइव ऑडियो चैटरूम पर एक-दूसरे से मिले थे और अब खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।