कोविड महामारी के दौरान भारतीयों ने स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता, जानिए और क्या कहता है ये सर्वे
सर्वे के दौरान 93 फीसद भारतीयों ने नई कार खरीदने के बजाय मजबूत मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने जबकि 89 फीसद ने अपना पसंदीदा टीवी शो छोड़ने की बात कही। 80 फीसद ने कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों का लाभ उठाया।

नई दिल्ली, आइएएनएस। कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 85 फीसद भारतीयों ने पिछले वर्षो के मुकाबले सेहत से जुड़ी सामग्री पर ज्यादा खर्च किए। अमेरिकन एक्सप्रेस की तरफ से जारी रिपोर्ट 'एमेक्स ट्रेंडेक्स' में बताया गया है कि अमेरिका आने वाले करीब दो हजार सामान्य यात्रियों तथा भारत, जापान, आस्ट्रेलिया, मेक्सिको, ब्रिटेन व कनाडा से आने वाले करीब एक हजार यात्रियों पर अध्ययन किया गया।
इसमें पाया गया कि 73 फीसद भारतीय उपभोक्ता यह महसूस करते हैं कि महामारी ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया। चाहे इसकी वजह आइसोलेशन से जुड़े प्रतिबंध हों या स्वस्थ रहने की चिंता। इसलिए, भारतीय शारीरिक व मानसिक सेहत के लिए ज्यादा समय व धन का निवेश कर रहे हैं।
सर्वे के दौरान 93 फीसद भारतीयों ने नई कार खरीदने के बजाय मजबूत मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, जबकि 89 फीसद ने अपना पसंदीदा टीवी शो छोड़ने की बात कही। 80 फीसद ने कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों का लाभ उठाया। 59 फीसद लोगों ने प्राकृतिक विटामिन व सप्लीमेंट पर, 56 फीसद ने सेहत से जुड़े उपकरणों की खरीद पर, 58 फीसद ने आर्गेनिक फूड पर, जबकि 43 फीसद ने व्यायाम पर ज्यादा खर्च करने की बात कही।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए 43 फीसद लोगों ने व्यायाम करने, 34 फीसद ने संगीत सुनने, 32 प्रतिशत ने दिनभर के काम के बीच में ब्रेक लेने व करीब 32 फीसद ने ध्यान लगाने जैसे विकल्प आजमाए।
अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत कई देशों में तेजी से फैली ये महामारी
बता दें कि साल 2020 के शुरुआत से आई कोरोना महामारी से विश्व के अधिकतर देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ब्राजील और भारत समेत कई देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा है। कोरोना से निपटने के लिए अभी भी सारे देश एकजुट होकर काम कर रहे हैं। सभी देश अपने स्तर पर कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम चला रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।