अफगानिस्तान से लौटे सुरजीत सिंह ने भारत सरकार को कहा 'शुक्रिया'
पंद्रह दिन के लिए अफगानिस्तान गए सुरजीत सिंह को वहां से वापस भारत लौटने में आठ माह का समय लग गया। इस बीच वहां काबिज तालिबान की हुकूमत ने हालातों को और खराब बना दिया और लोग वहां से किसी भी हाल में जान बचाकर निकलना चाह रहे हैं।

नई दिल्ली, एएनआइ। शुक्रवार देर रात अफगानिस्तान से बचकर भारत पहुंचने वाले सुरजीत सिंह ने भारत सरकार को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल और कठिन वक्त में मुझे अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने के लिए मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं। मैं वहां पंद्रह दिन के लिए गया था लेकिन आठ माह बाद लौट सका।'
"I'm extremely thankful to the Government of India for evacuating me from Afghanistan amid these hard times. I went to Afghanistan for 15 days but returned to India after 8 months," said Sorjit Singh who arrives in Delhi late at night https://t.co/TipxiiVayk pic.twitter.com/0C6b9EhbbL
— ANI (@ANI) November 19, 2021
गुरुनानक देव की 552वीं जयंती के मौके पर इंडिया वर्ल्ड फोरम व भारत सरकार ( GoI) और सोबती फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सतवीर सिंह व सुरजीत सिंह को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने में कामयाबी मिली।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने अफगानिस्तान में आतंकवाद को लेकर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि गंभीर खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि युद्धग्रस्त देश की वर्तमान स्थिति का भारत पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने काबुल में एक समावेशी सरकार के आह्वान को दोहराया जो अफगान समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाली हो।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ‘अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन’ (यूएनएएमए) पर बुधवार को सुरक्षा परिषद में आयोजित एक बैठक में कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान और क्षेत्र में आतंकवाद एक गंभीर खतरा बना हुआ है। वास्तव में, अगस्त से कई अवसरों पर इस परिषद ने एक स्वर में धार्मिक स्थलों और अस्पतालों पर हुए आतंकी हमलों की भर्त्सना की है। आतंकी हमले का शिकार हुए स्थलों में वे धार्मिक स्थल भी शामिल हैं जिनका इस्तेमाल धार्मिक अल्पसंख्यक करते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।