Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय युद्धपोत का ताबड़तोड़ एक्शन, पनामा ध्वज वाले जहाज पर हुए हमले का दिया करारा जवाब

    भारतीय युद्धपोत ( Indian warship) आईएनएस कोच्चि ने रविवार को पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री सुरक्षा घटना का ताबड़तोड़ जवाब दिया। भारतीय नौसेना के एमवी एंड्रोमेडा स्टार पीएम ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दरअसल रूस से तेल लेकर भारत आ रहा टैंकर जहाज एंड्रोमेडा स्टार हाउती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था। आयल टैंकर पर यह हमला लाल सागर में हुआ था।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय युद्धपोत का ताबड़तोड़ एक्शन (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के एमवी एंड्रोमेडा स्टार पीएम ने रविवार को बताया कि भारतीय युद्धपोत, आईएनएस कोच्चि ने रविवार को पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री सुरक्षा घटना का ताबड़तोड़ जवाब दिया। गौरतलब है कि, संकटग्रस्त तेल टैंकर को भारतीय नौसेना के जहाज द्वारा रोक लिया गया था और स्थिति का आकलन करने के लिए भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई टोही की गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, संकटग्रस्त जहाज पर एक विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम को भी तैनात किया गया था।नौसेना ने अपने बयान में कहा कि कुल 30 चालक दल (22 भारतीय नागरिकों सहित) सुरक्षित हैं और जहाज अगले बंदरगाह के लिए अपने निर्धारित पारगमन को जारी रख रहा है।

    लाल सागर में बढ़ रहा तनाव

    इससे पहले रूस से तेल लेकर भारत आ रहा टैंकर जहाज एंड्रोमेडा स्टार हाउती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है। आयल टैंकर पर यह हमला लाल सागर में हुआ। गाजा पट्टी पर इजरायली हमले के विरोध में यमन के हाउती विद्रोही लाल सागर, अदन की खाड़ी और बाब अल-मंदाब स्ट्रेट से गुजरने वाले मालवाहक जहाजों पर नवंबर 2023 से हमले कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें; Karnataka: उडुपी में डेंगू ने मचाया कहर, अब तक इतने मामले आए सामने; जिले में शुरू हुआ लार्वा सर्वेक्षण

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'कांग्रेस के पास PM पद के लिए कोई चेहरा नहीं', कर्नाटक में और क्या बोले पीएम मोदी?