Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास शुरू, कर्फ्यू के दौरान यात्रा न करने की भी सलाह

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:28 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नेपाल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उनसे लगातार संपर्क रखा जा रहा है और उन्हें सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। हवाई जहाज वहां पहुंच चुके हैं। सड़क मार्ग खुला है पर कर्फ्यू के दौरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है। राजस्थान पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छतरपुर के 14 लोग भी फंसे हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नेपाल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। नेपाल प्रदर्शन की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि नेपाल में सभी भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहां पर्यटन और दर्शन के लिए गए लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है और उन्हें सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की गई है। उन्हें वहां से निकालने का काम जल्द ही शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए हमारे हवाई जहाज पहले से ही वहां खड़े हैं। बुधवार को अपने गृह जिले पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर कहा कि भारत और नेपाल के बीच सड़क मार्ग सबसे सुगम मार्ग है। यह अभी खुला है, लेकिन एहतियात के तौर पर किसी भी भारतीय को कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है।

    समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, नेपाल में फंसे राजस्थान के लोगों की मदद के लिए पुलिस ने एक विशेष सेल का गठन किया है। आपात स्थिति या सहायता के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832, 0141-2741807 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर 9784942702 पर वाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

    बॉक्स छतरपुर के 14 लोग फंसे, प्रधानमंत्री मोदी से की गुहार नेपाल में अस्थिरता के कारण मध्य प्रदेश के छतरपुर के चार परिवारों के 14 लोग फंसे हुए हैं।

    गल्ला मंडी निवासी व्यापारी राजीव कुमार के अलावा पप्पू मतेले, निधि अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, कुशवाहा परिवार काठमांडू के एक होटल में मौजूद हैं। ये लोग भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए थे।

    निधि अग्रवाल और राजीव कुमार ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित वापसी की अपील की है। उन्होंने कहा कि यहां के हालात बहुत खराब हैं। हम डरे हुए हैं। हम सोच रहे हैं कि यहां से कैसे निकलें।

    उन्होंने यह वीडियो रिश्तेदारों और दोस्तों को वाट्सएप पर भेजा है। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों से समन्वय कर उनकी सुरक्षित वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।