Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस में पढ़ाई से पहले भारतीय छात्रों को सीखनी होगी फ्रेंच भाषा, राष्ट्रपति मैक्रों ने की घोषणा

    Indian students in France फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सितंबर से भारतीय छात्रों के लिए फ्रेंच भाषा सीखने के लिए एक वर्षीय विशेष कार्यक्रम क्लासेस इंटरनेशनल शुरू करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम आगामी सिंतबर से शुरू होगा। फ्रेंच भाषा सीखने के बाद अपनी पसंदीदा डिग्री हासिल करने के लिए फ्रांस जाने वाले भारतीय छात्रों को काफी आसानी होगी।

    By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Wed, 31 Jan 2024 04:30 AM (IST)
    Hero Image
    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों। (फोटो- एपी)

    पीटीआई, नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सितंबर से भारतीय छात्रों के लिए फ्रेंच भाषा सीखने के लिए एक वर्षीय विशेष कार्यक्रम 'क्लासेस इंटरनेशनल' शुरू करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम आगामी सिंतबर से शुरू होगा। फ्रेंच भाषा सीखने के बाद अपनी पसंदीदा डिग्री हासिल करने के लिए फ्रांस जाने वाले भारतीय छात्रों को काफी आसानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस दूतावास ने मंगलवार को बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को फ्रांस में अपने चुने पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले एक शैक्षणिक वर्ष के दौरान प्रतिष्ठित फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों में फ्रेंच भाषा सिखाई जाएगी। 'क्लासेस इंटरनेशनल' कार्यक्रम को भारत के छात्रों को फ्रांस की समृद्ध, विविध और विश्व-प्रसिद्ध शैक्षिक पेशकशों तक पहुंचने में मदद करने के लिए बनाया गया है।

    'क्लासेस इंटरनेशनल' कार्यक्रम सभी भारतीय छात्रों के लिए खुला रहेगा। हालांकि उनका फ्रेंच भाषा का मौजूदा स्तर कुछ भी हो। दूतावास ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों ने फ्रांस में भारतीय छात्रों के लिए और अधिक अवसर खोलने की प्रतिबद्धता दिखाई है।

    मैक्रों ने अपने बयान में कहा था कि कि हम 2030 तक फ्रांस में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करना चाहते हैं और लक्ष्य पूरा होने पर मैं सबसे खुश होऊंगा। इसके साथ ही उत्कृष्ट छात्रों को फ्रांस में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए फ्रांस दूतावास द्वारा छात्रवृत्ति से भी सम्मानित किया जाएगा।