Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भारतीय छात्र से अपराधियों जैसा सलूक, कांग्रेस ने की हस्तक्षेप की मांग

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:45 PM (IST)

    अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने की बात सामने आई है। कांग्रेस ने इस मामले में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करनी चाहिए। भारतीय छात्र से अपराधियों जैसे सलूक का मामला सामने आने के बाद न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी बयान जारी किया है।

    Hero Image
    अमेरिका में भारतीय छात्र से अपराधियों जैसा सलूक, कांग्रेस ने की हस्तक्षेप की मांग (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ बदसलूकी के मामले पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने पीएम मोदी से किया आग्रह

    कांग्रेस ने इस मामले में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करनी चाहिए। भारतीय छात्र से अपराधियों जैसे सलूक का मामला सामने आने के बाद न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी बयान जारी किया है।

    दूतावास ने लिखा, हमें इंटरनेट मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कठिनाइयों का सामना कर रहा है। हम इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

    भारतीय दूतावास ने कही ये बात

    दूतावास ने यह भी कहा कि वह भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है और भारतीयों को अपमानित करने की घटना ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर बैठने के साथ से आरंभ हो गई थी जो रुकने का नाम नहीं ले रही है।

    आए दिन भारतीयों के साथ आ रही प्रताड़ित करने की खबरें

    अमेरिका में आए दिन भारतीयों के साथ अन्याय होने और उन्हें प्रताड़ित करने की खबरें आ रही हैं और मोदी सरकार इस काम में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि भारत और भारतीयों के सम्मान की रक्षा करना प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है।

    आगे कहा कि हम मांग करते हैं कि पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से बात करें और भारतीयों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और अमेरिका में लाखों भारतीय छात्रों में व्याप्त भय के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करें।

    गौरतलब है कि भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन इंटरनेट मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर वीडियो जारी किया था। इसके बाद इसके बारे में लोगों को जानकारी पता लगी।

    जयराम रमेश ने एक्स पर लिखी ये बात

    उन्होंने लिखा, मैंने एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा। उसे हथकड़ी लगाया गया, उससे अपराधी की तरह व्यवहार किया गया और वह रो रहा था। वह यहां अपने सपनों के पीछे आया था, नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। एक एनआरआइ के तौर पर मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था।