Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Students In China: चीनी दूतावास ने जारी की नई वीजा पॉलिसी, नए भारतीय छात्र भी चीन में जाकर कर सकेंगे पढ़ाई

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 04:36 PM (IST)

    महामारी के बाद सोमवार को चीन ने फिर से वीजा जारी करने की योजना की घोषणा की। चीन ने घोषणा की कि 24 अगस्त से भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    महामारी के बाद सोमवार को चीन ने फिर से वीजा जारी करने की योजना की घोषणा की।

    नई दिल्ल, एजेंसी। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से चीन में पढ़ाई कर रहे बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई अधूरी छोड़कर वापस भारत लौटना पड़ा। कोरोना महामारी के बाद सोमवार को चीन ने फिर से वीजा जारी करने की योजना की घोषणा की। इसके अलावा भारतीयों के लिए व्यापार वीजा सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए भी वीजा जारी किए जाने की योजना की घोषणा की गई। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भारत में चीनी दूतावास ने वीजा आवेदनों के लिए नई प्रक्रिया जारी की है, इस नई प्रिकिया के तहत अब नए छात्र भी चीनी विश्विधालयों में पढ़ाई करने के लिए नामांकन कर सकते हैं। इसके अलावा, वो छात्र-छात्रा जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान पढ़ाई आधी छोड़कर वापस भारत लौटना, वो लोग भी वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में चीनी दूतावास ने वीजा आवेदनों के लिए अद्यतन प्रक्रिया (Updated procedures for visa applications) जारी की है। चीन ने घोषणा ने जानकारी दी कि 24 अगस्त से भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग की काउंसलर, जी रोंग (Ji Rong) ने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई! आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ। मैं वास्तव में आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकता हूं। #चीन में आपका स्वागत है।'

    बता दें कि भारत में चीनी दूतावास ने नए नामांकित और लौटने वाले छात्रों सहित वीजा आवेदनों के लिए अद्यतन प्रक्रिया जारी की है। चीन में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे सख्त प्रतिबंध की वजह से चीनी विश्वविद्यालयों में खासकर ज्यादातर मेडिकल स्ट्रीम में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह गई थी।

    चीनी राजदूत ने भी दिया था आश्वासन

    वीजा के संबंध में जी ने आज कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के दस्तावेजों के साथ छात्रों की मदद करने के लिए कई अनुरोध मिले हैं। उन्होंने कहा, चीनी के सभी विश्वविद्यालय आपका (भारतीय छात्रों) वापस स्वागत करते हैं और नई वीजा नीति की घोषणा के बाद से तैयार होने के लिए कुछ समय चाहिए। कृपया धैर्य और विश्वास बनाए रखें।

    'इससे पहले, भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने आश्वासन दिया था कोरोना महामारी की वजह से वापस स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों का पहला जत्था अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए बहुत जल्द चीन लौट आएंग और दोनों देश इस के संबंधित विभाग इसके लिए काम कर रहे हैं।

    एस जयशंकर ने भी भारतीय छात्रों को लेकर जताई थी चिंता

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक में भी भारतीय छात्रों की पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन वापस जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया था। भारतीय छात्रों की वापसी की सुविधा के लिए जयशंकर ने 25 मार्च को वांग यी से मुलाकात की थी। चीन में भारतीय दूतावास ने कहा कि इससे पहले अप्रैल में, चीनी पक्ष ने जरूरत के आधार पर भारतीय छात्रों की चीन वापसी की सुविधा पर विचार करने की इच्छा जताई थी।