सऊदी में फंसे भारतीय की संकटमोचक बनी मोदी सरकार, वित्तीय देनदारियों के कारण नहीं हो पा रही थी वापसी
सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय की स्वदेश वापसी में दूतावास मददगार बनकर सामने आया। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय नागरिक के लिए सऊदी अरब से निकासी की मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप किया। वहीं वह भारी वित्तीय देनदारियों का सामना कर रहा था जिसके कारण उसकी वापसी नहीं हो पा रही थी।

पीटीआई, दुबई। सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय की स्वदेश वापसी में दूतावास मददगार बनकर सामने आया। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय नागरिक के लिए सऊदी अरब से निकासी की मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप किया। वह भारी वित्तीय देनदारियों का सामना कर रहा था, जिसके कारण उसकी वापसी नहीं हो पा रही थी।
दूतावास ने कहा कि शावेज हामिद एक दुर्घटना के बाद चार महीने तक सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती रहे और आज भारत लौट रहे हैं।
दूतावास ने राशि का कराया माफ
दूतावास ने कहा कि उनकी ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद बकाया राशि में से अधिकांश माफ कर दी गई। उनके सरकारी जुर्माने के भुगतान में भी दूतावास ने मदद की। हामिद के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें उचित देखभाल और उपचार मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।