Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी में फंसे भारतीय की संकटमोचक बनी मोदी सरकार, वित्तीय देनदारियों के कारण नहीं हो पा रही थी वापसी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:36 AM (IST)

    सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय की स्वदेश वापसी में दूतावास मददगार बनकर सामने आया। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय नागरिक के लिए सऊदी अरब से निकासी की मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप किया। वहीं वह भारी वित्तीय देनदारियों का सामना कर रहा था जिसके कारण उसकी वापसी नहीं हो पा रही थी।

    Hero Image
    सऊदी में फंसे भारतीय की संकटमोचक बनी मोदी सरकार (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, दुबई। सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय की स्वदेश वापसी में दूतावास मददगार बनकर सामने आया। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय नागरिक के लिए सऊदी अरब से निकासी की मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप किया। वह भारी वित्तीय देनदारियों का सामना कर रहा था, जिसके कारण उसकी वापसी नहीं हो पा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूतावास ने कहा कि शावेज हामिद एक दुर्घटना के बाद चार महीने तक सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती रहे और आज भारत लौट रहे हैं।

    दूतावास ने राशि का कराया माफ

    दूतावास ने कहा कि उनकी ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद बकाया राशि में से अधिकांश माफ कर दी गई। उनके सरकारी जुर्माने के भुगतान में भी दूतावास ने मदद की। हामिद के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें उचित देखभाल और उपचार मिले।