Move to Jagran APP

Indian Railways: रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेनें, कई समर स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव

रेल प्रशासन ने कई ऐसी ट्रेनों को दोबारा शुरू कर दिया है जिसे पहले रद कर दिया गया था। कोरोना संकट की वजह से कई ट्रेन की फ्रीक्वेंसी भी कम की गई थी लेकिन अब उनकी फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 05:19 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 10:44 PM (IST)
Indian Railways: रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेनें, कई समर स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव
यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो गया है। कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में रेलवे की ओर से भी यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी और समय में बदलाव किया जा रहा है। रेल प्रशासन  ने कई ऐसी ट्रेनों को दोबारा शुरू कर दिया है जिसे पहले रद कर दिया गया था। कोरोना संकट की वजह से कई ट्रेन की फ्रीक्वेंसी भी कम की गई थी, लेकिन अब उनकी फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है। इसमें कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट, लखनऊ-आगरा सुपरफास्ट और आगरा-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है।

loksabha election banner

आज से चलेगी ये ट्रेनें

1-ट्रेन संख्या 02033 कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली तक शताब्दी विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी आदेश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में चार दिन चलेगी।

2-ट्रेन संख्या 02034 नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल तक शताब्दी विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में चार दिन चलेगी।

3-ट्रेन संख्या 04198 ग्वालियर से भोपाल तक आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन रविवार बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

4-ट्रेन संख्या 04199 भोपाल तक ग्वालियर आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन रविवार बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

5-ट्रेन संख्या 02179 लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट तक आरक्षित ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन शनिवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

6-ट्रेन संख्या 02180 आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन तक आरक्षित ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन शनिवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

7-ट्रेन संख्या 04195 आगरा फोर्ट से अजमेर तक आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन शनिवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

8-ट्रेन संख्या 04196 अजमेर से आगरा फोर्ट तक आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन शनिवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

9-ट्रेन संख्या 01807 झांसी से आगरा कैंट तक आरक्षित विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

10-ट्रेन संख्या 01808 आगरा कैंट से झांसी तक आरक्षित विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

11-ट्रेन संख्या 01911 ईदगाह से बांदीकुई तक अनारक्षित विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

12-ट्रेन संख्या 01912 बांदीकुई से ईदगाह तक अनारक्षित विशेष ट्रेन 7 जून से आगामी निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

इन रूट्स पर चलेगी विशेष ट्रेन -

-ट्रेन संख्या 02405 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 13 जून 2021 को ट्रेन चलेगी और अगले दिन हटिया पहुंचेगी।

- ट्रेन संख्या 02406 हटिया से शुक्रवार 11 जून 2021 चलेगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

- ट्रेन संख्या 02497 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जून 2021 से चलकर अगले दिन संतरागाछी पहुंचेगी।

- ट्रेन संख्या 02498 संतरागाछी से बुधवार 9 जून 2021 को चलकर 16 जून 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इन सभी ट्रेनों की 3 ट्रिप चलेंगी।

सेंट्रल रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन को समय में भी बदलाव किया 

-ट्रेन संख्या 05194 पनवेल से 11 बजकर 40 मिनट पर चलने की जगह 11 बजकर 40 मिनट पर 13 जून, 20 जून और 27 जून को चलेगी और 6.30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी।

- ट्रेन संख्या 05193 छपरा से 3 बजकर 35 मिनट पर 12,19 और 26 जून को चलेगी और अगले दिन पनवेल पहुंचेगी।

बिहार से मुंबई और अहमदाबाद के लिए चलायी जा रही 20 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है।

1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा।

2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा।

3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 जून 2021 को किया जाएगा।

4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा।

5. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 एवं 12 जून को किया जाएगा।

6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 एवं 14 जून को किया जाएगा।

7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा।

8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा।

9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06 जून 2021 को किया गया।

10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08 जून 2021 को किया जाएगा।

11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा।

12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12 जून 2021 को किया जाएगा।

13. 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 जून 2021 को किया जाएगा।

14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 को किया जाएगा।

15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून 2021 को किया जाएगा।

16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा।

17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा।

18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा।

19. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा।

20. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून 2021 को किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.