Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: रेलवे ने मरीजों और दिव्यांगजन को छोड़ अन्‍य सभी रियायती टिकट निलंबित किए

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2020 05:20 PM (IST)

    Coronavirus रेलवे ने मरीजों छात्रों और दिव्यांगजन को छोड़ अन्‍य सभी रियायती टिकट निलंबित कर दिए हैं। यह आदेश 20 मार्च की आधी रात से अगली सूचना तक लागू रहेगा...

    Coronavirus: रेलवे ने मरीजों और दिव्यांगजन को छोड़ अन्‍य सभी रियायती टिकट निलंबित किए

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ।भारतीय रेलवे ने मरीजों (patients), छात्रों (students) और दिव्यांगजन श्रेणी (Divyangjan category) के तहत रियायत पाने वालों को छोड़कर अन्‍य सभी रियायती टिकटों को 20 मार्च की आधी रात से अगली सूचना तक निलंबित करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस (coronavirus outbreak) के खतरे को देखते हुए रेलवे की ओर से यह अस्‍थाई आदेश जारी किया गया है ताकि ट्रेनों में अनावश्‍यक भीड़ पर काबू पाया जा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्गों को नहीं मिलेंगे रियायती टिकट 

    रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगली सूचना तक बुजुर्गों को रेलवे में रियायती टिकट नहीं मिलेगा ताकि वरिष्‍ठ नागरिकों की गैर जरूरी यात्राओं पर नियंत्रण लग सके। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का सर्वाधिक खतरा बुजुर्गों पर है। अभी तक इस वायरस से देश में जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें बुजुर्गों की संख्‍या सबसे अधिक है। मालूम हो कि रेलवे 53 श्रेणियों को रियायत दर पर टिकट उपलब्‍ध कराता है लेकिन इस आदेश के बाद अब केवल 15 श्रेणियों को ही यात्रा भाड़े में रियायत दी जाएगी। 

    प्‍लेटफार्म टिकट की कीमतों में इजाफा 

    यही नहीं प्‍लेटफार्मों पर भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कदम उठाए हैं। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। रेलवे ने देश के 250 स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्म टिकटों की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं। दिल्ली मंडल में 234 रेलवे स्टेशन हैं और उन सभी पर उक्‍त आदेश लागू हो गया है। यही नहीं रेलवे ने जोनों को गाइडलाइन जारी की है। उसमें कहा गया था कि जिस कैटरिंग स्टाफ को बुखार, कफ, नाक बहने या सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी हो उसे काम पर नहीं लिया जाए। 

    168 ट्रेनें रद 

    इसके साथ ही रेलवे ने बृहस्पतिवार को 84 और ट्रेनों को रद कर दिया है जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी। इसके साथ ही रद ट्रेनों की कुल संख्या 168 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण यह कदम उठाया गया है। यह फैसला 20 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा। रद ट्रेनों में दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें और एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है। टिकट कैंसिल होने पर लगने वाला शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यही नहीं यात्रियों को रद टिकटों पर 100 फीसद किराया वापस दिया जाएगा।