Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: पश्चिमी रेलवे में उपयोगकर्ता डिपो मॉड्यूल की हुई शुभारंभ, सभी क्षेत्रों में होगी इसकी शुरुआत

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 09:51 AM (IST)

    भारतीय रेलवे ने रेलवे रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) द्वारा विकसित यूजर डिपो मॉड्यूल (UDM) को पश्चिमी रेलवे के सभी उपयोगकर्ता डिपो में डिजिटल रूप से रोल आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय रेलवे ने किया यूजर डिपो मॉड्यूल का शुभारंभ।

    नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय रेलवे ने रेलवे रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) द्वारा विकसित यूजर डिपो मॉड्यूल (UDM) को पश्चिमी रेलवे के सभी उपयोगकर्ता डिपो में डिजिटल रूप से शुरुआत कर दी गई है। पीसी शर्मा, सदस्य (टीएंडआरएस) द्वारा पश्चिमी रेलवे के सभी उपयोगकर्ता डिपो में सीआरआईएस (रेलवे सूचना प्रणाली के लिए) द्वारा विकसित उपयोगकर्ता डिपो मॉड्यूल (यूडीएम) को डिजिटल रूप से रोल आउट किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रों में जल्द ही इस प्रणाली को लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोर डिपो तक रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला पहले ही डिजिटल हो चुकी है, हालांकि उपयोगकर्ता के अंत में गतिविधियां मैन्युअल रूप से की जा रही हैं। इस प्रणाली के कार्यान्वयन से वास्तविक कामकाज लेनदेन और मैन्युअल रूप से सभी हितधारकों के बीच ऑनलाइन सूचना के आदान-प्रदान से काम करने वाले डिजिटल से परिवर्तनकारी परिवर्तन होंगे। यह उपयोगकर्ता डिपो सहित पूर्ण आपूर्ति श्रृंखला के डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करेगा। यह प्रणाली बेहतर परिसंपत्ति प्रबंधन के अलावा अर्थव्यवस्था, दक्षता और पारदर्शिता की सुविधा भी प्रदान करेगी। मंत्रालय ने कहा कि यह सेवा स्तर में सुधार और ग्राहकों को संतुष्टि सुनिश्चित करेगा।

    बता दें कि इस प्रणाली को जल्द ही भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। स्टोर डिपो तक रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला का पहले ही डिजिटल किया जा चुका है। लेकिन, यूजर के स्तर पर गतिविधियां मैनुअल रूप से ही की जा रही हैं। इसके माध्यम से यूजर डिपो सहित पूरे सप्लाई चेन का डिजिटलीकरण सुनिश्चित होगा।

    वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने छोटे किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कदम उठाया है। रेलवे ने अब किसान ट्रेनों को सीजनल फल सब्जियों से जोड़ने पर विचार कर रही है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहले प्रयोग के तौर पर दिल्ली और नागपुर के बीच ऑरेंज स्पेशल किसान ट्रेन और दिसंबर, जनवरी में पंजाब से बंगाल और ओडिशा के लिए किन्नू स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है।