रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली का हुआ पूर्ण उन्नयन, अब हर मिनट बुक होंगे 25 हजार टिकट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने यात्री आरक्षण प्रणाली का उन्नयन किया है जिससे अब प्रति मिनट 25 हजार टिकट बुक हो सकते हैं। उन्होंने तानकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के सर्वेक्षण और चक्की खड़ पुल के पुनर्स्थापना कार्य की जानकारी दी। मंत्री ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ग्रस्त अंडरपास से पानी निकाला गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि भारतीय रेलवे ने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) का पूर्ण उन्नयन किया है, जो वर्तमान में प्रति मिनट 25 हजार टिकट बुक कर सकती है। यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के उन्नयन के लिए उठाए गए कदमों पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वैष्णव ने कहा, ''क्षमता वृद्धि और तकनीकी उन्नयन भारतीय रेलवे की एक निरंतर प्रक्रिया है। वर्तमान में मौजूदा पीआरएस की बुकिंग क्षमता लगभग 25,000 टिकट प्रति मिनट है।''
वैष्णव ने कहा कि उन्नयन कार्य की स्वीकृति 182 करोड़ रुपये की लागत पर दी गई है। नई प्रणाली वर्तमान क्षमता से चार गुना अधिक के लिए डिजायन की गई है।'' रेलवे ने हाल ही में 'रेलवन' ऐप लांच किया है, जो यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देता है।
तानकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वेक्षण
वैष्णव ने बताया कि उत्तराखंड में प्रस्तावित 170 किलोमीटर लंबी तानकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वेक्षण किया गया है और इस परियोजना की लागत 48,692 करोड़ रुपये होगी, लेकिन इसमें कम यातायात की भविष्यवाणी की गई है। तानकपुर-बागेश्वर नई लाइन (170 किमी) के लिए फील्ड सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। परियोजना की लागत 48,692 करोड़ रुपये आंकी गई है।
रेल मंत्री ने बताया कि चक्की खड़ पुल के पुनर्स्थापना का कार्य शुरू किया गया है, क्योंकि ट्रेन सेवाएं अप्रत्याशित बारिश के कारण बंद हो गई थीं और चक्की खड़ पुल के खंभे बह गए थे। चक्की खड़ पुल संख्या 32 पठानकोट कैंट-जोगिंदरनगर संकीर्ण गेज मार्ग पर डलहौजी रोड और नूरपुर रोड रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित है और यह क्षेत्र पहाड़ी इलाके में होने के कारण मानसून के दौरान अप्रत्याशित बारिश का सामना करता है।
महाराष्ट्र में बाढ़ग्रस्त अंडरपास से पानी निकाला
महाराष्ट्र के धाराशिव में कुछ अंडरपास में भारी बारिश के दौरान पानी भरने पर उसे आपात स्थिति में पानी निकाला गया। महाराष्ट्र में रेलवे अंडरपास में पानी भरने के संबंध में वैष्णव ने कहा, ''धाराशिव (उस्मानाबाद) जिले में कुरदुवाड़ी-लातूर रोड खंड पर कुल 30 रोड अंडर ब्रिज हैं। भारी बारिश के दौरान कुछ अंडरपास में पानी भरने की समस्या अल्पकालिक रूप से है। आपात स्थिति में पानी को तेजी से निकालने के लिए पंपिंग व्यवस्था की गई है और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए असामान्य और असाधारण वर्षा की स्थितियों में सड़क यातायात को रोकने की व्यवस्था की गई है।"
विभिन्न बंदरगाहों से 11,310 करोड़ की नशीली दवाएं जब्त
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा बताया कि 2020 से 2024 के बीच देश के विभिन्न बंदरगाहों से 11,310 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाएं जब्त की गईं। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में नशीली पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को रिपोर्ट के हवाले से आंकड़े जारी किए हैं। डाटा से पता चला कि एजेंसियों ने गुजरात के बंदरगाहों से 7,350 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त कीं, इसके बाद महाराष्ट्र से 2,367 करोड़ रुपये, तमिलनाडु से 1,515 करोड़ रुपये, और पश्चिम बंगाल से 78.017 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।