Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket Price: महंगी हो सकती है लंबी दूरी की रेल यात्रा, पहली जुलाई से बढ़ सकता है किराया

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:35 PM (IST)

    Train Ticket Price: रेलवे बोर्ड ने 1 जुलाई से ट्रेनों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर मंत्री की मंजूरी का इंतजार है। प्रस्ताव के तहत, एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी किराये में प्रति किलोमीटर दो पैसे और स्लीपर में एक पैसा की वृद्धि होगी। नॉन-मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी एसी में दो पैसे और अन्य श्रेणियों में एक पैसा प्रति किमी किराया बढ़ेगा। 

    Hero Image

     रेलवे बोर्ड ने एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी किराये में प्रति किलोमीटर दो पैसा और स्लीपर में एक पैसा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। Train Ticket Price। रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर अगर मंत्री की मंजूरी मिली तो एक जुलाई से ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा। रेलवे बोर्ड ने एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी किराये में प्रति किलोमीटर दो पैसा और स्लीपर में एक पैसा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, जिसपर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है, लेकिन रेलवे ने किराया बढ़ाने की सारी तैयारी पूरी कर रखी है। मंत्रालय का तर्क है कि वर्ष 2020 के बाद रेल भाड़े में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इसका असर सिर्फ लंबी दूरी में एसी क्लास की यात्रा पर ही पड़ेगा। सामान्य द्वितीय श्रेणी की यात्रा में पांच सौ किमी से कम दूरी के किराये में कोई परिवर्तन नहीं है। इससे अधिक दूरी की यात्रा पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा किराया अधिक लगेगा।

    सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने नॉन मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में सभी श्रेणियों के किराये में एक पैसे प्रति किलो मीटर और एसी क्लास में दो पैसे प्रति किमी किराया वृद्धि का प्रस्ताव भेजा है, जबकि द्वितीय श्रेणी में पांच सौ किमी से अधिक की यात्रा पर प्रति किमी आधा पैसा ज्यादा देना होगा। अन्य किराये में कोई बदलाव नहीं है। पांच सौ किमी के सफर के लिए उपनगरीय टिकट एवं द्वितीय श्रेणी के किराये में कोई वृद्धि नहीं है।

    मासिक किराया भी यथावत है। एक जुलाई के पहले टिकट कटाने वालों को बाद की यात्रा के लिए भी बढ़ा हुआ किराया नहीं देना पड़ेगा। अगर इस प्रस्ताव को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मंजूरी मिली तो एसी में एक हजार किमी के सफर पर 20 रुपये ज्यादा देने होंगे, जबकि इतनी ही दूरी के लिए नान एसी में दस रुपये अधिक देना पड़ेगा।

    इस हिसाब से दिल्ली से कोलकाता या मुंबई का सफर अब लगभग 30 रुपये महंगा हो जाएगा। इसी तरह पांच सौ किमी की यात्रा में नॉन-एसी में पांच रुपये और एसी में दस रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। ट्रेन किराया वृद्धि के बारे में रेलवे का तर्क है कि परिचालन लागत में वृद्धि और यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ का ख्याल करते हुए किराये में कम से कम वृद्धि की गई है।

    अनुमान है कि इससे रेलवे को लगभग सात हजार करोड़ की आमदनी होगी जिससे यात्री सुविधा व सुरक्षा पर ज्यादा खर्च हो सकेगा। इसके पहले रेलवे ने तत्काल टिकट के नियमों में भी पहली जुलाई से परिवर्तन की घोषणा की है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है। साथ ही एजेंट टिकट विंडो खुलने से सिर्फ आधे घंटे तक ही टिकट बुक कर सकेंगे। पांच वर्ष पहले बढ़ा था किराया

    रेलवे ने वर्ष 2020 में ट्रेन किराये में वृद्धि की थी, जो पहली जनवरी से प्रभावी हुआ था। किराये में वृद्धि सिर्फ लंबी दूरी की विशिष्ट श्रेणियों में की गई थी। द्वितीय श्रेणी (सामान्य) में प्रति किमी एक पैसा, मेल-एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी में दो पैसे, स्लीपर श्रेणी में दो पैसे, एसी चेयर कार में चार पैसे तथा एसी की सभी श्रेणियों में प्रति किमी चार पैसे की वृद्धि की गई थी।