Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटलतीफी से निपटने को रेलवे ने निकाला फॉर्मूला, अब ट्रेन 'लेट' नहीं है!

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 02:28 PM (IST)

    इस फॉर्मूले के बाद ट्रेनों को लेट नहीं कहा जाएगा जबकि हो सकता है कि वो पहले से लेट आ रही हों। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लेटलतीफी से निपटने को रेलवे ने निकाला फॉर्मूला, अब ट्रेन 'लेट' नहीं है!

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों में बढ़ रही नाराजगी को दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने नया रास्ता निकाल लिया है। रेलवे अब कई ट्रेनों के सफर की अवधि को बढ़ाने जा रहा है। इससे ट्रेन अब अपने गंतव्य स्टेशन पर देरी से पहुंचेगी, लेकिन तकनीकी रूप से ट्रेनों को लेट नहीं कहा जाएगा। उत्तर रेलवे में कुल 93 ट्रेनों की सफर अवधि को बढ़ाया जाएगा। इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 18 ट्रेनें शामिल है। यह परिवर्तन 12 जुलाई से प्रभावी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संरक्षण कार्य और ढांचागत सुधार कार्य चलने के कारण पिछले कई महीनों से ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। रेलवे को अपनी छवि खराब होने का डर सता रहा है। इसलिए रेल प्रशासन ने यह तरीका अपनाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव अस्थायी है। जरूरी संरक्षण कार्य पूरा होते ही ट्रेनें अपने समय पर चलेंगी। यह बदलाव यात्रा के अंतिम चरण में किया गया है और इसके प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

    ट्रेन- दिल्ली देरी से पहुंचेगी 
    काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस- 45 मिनट
    फरक्का एक्सप्रेस- 30 मिनट
    लखनऊ एसी सुपरफास्ट- 30 मिनट
    बरेली इंटरसिटी-15 मिनट
    जीटी एक्सप्रेस- 45 मिनट
    आगरा कैंट इंटरसिटी- 30 मिनट
    फैजाबाद- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस- 45 मिनट
    पद्मावत एक्सप्रेस- 30 मिनट
    लोकनायक एक्सप्रेस- 30 मिनट
    दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस- 20 मिनट
    गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 30 मिनट
    लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस- 20 मिनट
    गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल- 30 मिनट
    गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 30 मिनट
    सद्भावना एक्सप्रेस- 30 मिनट
    पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस- 20 मिनट
    भावनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस- 20 मिनट
    नौचंडी एक्सप्रेस- 60 मिनट