Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस गिफ्ट: मुंबई में शुरू हुई देश की पहली एसी लोकल ट्रेन

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Mon, 25 Dec 2017 02:22 PM (IST)

    मुंबईवासियों को पिछले लगभग पांच साल से इस एसी लोकल ट्रेन का इंतजार था। इस मौके पर बोरिवली स्‍टेशन पर काफी भीड़ थी और लोगों में उत्‍सुकता भी

    क्रिसमस गिफ्ट: मुंबई में शुरू हुई देश की पहली एसी लोकल ट्रेन

    मुंबई, एएनआइ। लोकल ट्रेन में सफर करने वाले मुंबईवासियों के लिए इस बार क्रिसमस का दिन बेहद खास है। महाराष्‍ट्र के मंत्री विनोद तावड़े और अन्‍य द्वारा आज बोरिवली स्‍टेशन से देश की पहली एसी लोकल ट्रेन को हरी झंडी दे दी गई। यह ट्रेन बोरिवली से चर्चगेट रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 12 बोगियों वाली इस ट्रेन का किराया सामान्‍य लोकल ट्रेन के फर्स्‍ट क्‍लास के किराए से थोड़ा ज्‍यादा है। मुंबईवासियों को पिछले लगभग पांच साल से इस एसी लोकल ट्रेन का इंतजार था। कुछ दिनों पहले भारतीय रेलवे ने इसका सफल परीक्षण किया था और आज इसे हरी झंडी दे दी गई।


    इस मौके पर बोरिवली स्‍टेशन पर काफी भीड़ थी और लोगों में उत्‍सुकता भी। इसमें कई सुविधाएं भी दी गई हैं और इसे यात्रियों के लिए काफी आरामदायक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक साथ लगभग छह हजार यात्री सफर कर सकते हैं।

    अगले साल की शुरुआत से इस ट्रेन का पूर्ण परिचालन शुरू होगा। ये ट्रेन नियमित रूप से एक दिन में बोरिवली से चर्चगेट तक 12 चक्‍कर लगाएगी। शनिवार और रविवार को इसकी सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: देश में पहली स्‍वसंचालित मेट्रो ट्रेन का आज होगा आगाज, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

     

    comedy show banner
    comedy show banner