Indian Railways: यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, चार दिन पांच रात के लिए शुरू किया जा रहा ये खास ऑफर
Indian Railways ने यात्रियों के लिए चार रात और पांच दिन के लिए एक खास पैकेज बनाया है। इस खास पैकेज के लिए 6450 रुपये ऑनलाइन लिए जाएंगे।
राजनांदगांव, जेएनएन। पितृपक्ष से पहले दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे अपने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात ला रहा है। पांच दिनों (20 से 24 सितंबर) तक के लिए रेलवे बिलासपुर मंडल पिंडदान पैकेज शुरू कर रहा है। इसके तहत यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में 72 सीटें आरक्षित रखी जाएंगी। यह सीटें पिंडदान पैकेज में बुकिंग कराने वाले यात्रियों के लिए आरक्षित होंगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पूर्वजों की आत्मा की तृप्ति के लिए छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में लोग पिंडदान करने बिहार के गया जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: एक समूह ने रोकी ट्रेन, दूसरे ने किया पथराव और तीसरे ने यात्रियों को लूटा
लेकिन, जानकारी नहीं होने से उन्हें भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए पिंडदान पैकेज बनाया गया है। चार रात पांच दिन के इस पैकेज के लिए 6,450 रुपये ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसमें ट्रेन में बैठने के बाद से पूरी यात्रा के दौरान यात्री के भोजन, आवास के अलावा पिंडदान करने वाले पंडे तक की व्यवस्थाया कराई जाएगी।
इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या आती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। दुर्घटना आदि के लिए भी रेलवे प्रत्येक यात्री के लिए चार लाख रुपये का बीमा कराएगा। यात्रा में किसी भी यात्री को रियायत का लाभ नहीं दिया जाएगा।
पहले वाराणसी फिर गया
इस पैकेज में यात्रियों से पहले वाराणसी में पिंडदान करवाया जाएगा इसके बाद दूसरी ट्रेन से बिहार के गया ले जाकर पिंडदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।