Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC PNR Status: अब आसान ढंग से करें PNR नंबर चेक, कई तरीकों से जान सकते हैं अपने टिकट का स्टेटस

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 06:55 PM (IST)

    पीएनआर एक 10 अंकों का नंबर है जिसका पूरा नाम पैसेंजर नेम रिकार्ड है। यह एक खास नंबर होता है जो भारतीय रेलवे के प्रत्येक यात्री को टिकट बुक होने पर दिया जाता है। पीएनआर स्टेटस बुक किये गये ट्रेन टिकट का वर्तमान स्टेटस दर्शाता है।

    Hero Image
    पीएनआर स्टेटस चेक करने के जानें आसान तरीके। (फाइल फोटो)

     नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। हमारे देश में यात्रा करने के लिए रेलवे सबसे बड़ा परिवहन का माध्यम है। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं। हमारे देश में रेल में सफर करना एक चुनौती से कम नहीं है, खासकर छुट्टियों के मौके पर। हमारे देश में लोग कभी-कभी यात्रा करने की तारीख से कुछ महीने पहले भी रेल टिकट बुक कराते हैं। रेलवे टिकट बुक कराने के बाद सभी यात्री को 10 अंकों का पीएनआर (PNR) नंबर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें आखिर क्या है पीएनआर नंबर

    पीएनआर एक 10 अंकों का नंबर है, जिसका पूरा नाम 'पैसेंजर नेम रिकार्ड' (Passanger Name Record) है। यह एक खास नंबर होता है , जो भारतीय रेलवे के प्रत्येक यात्री को टिकट बुक होने पर दिया जाता है। पीएनआर स्टेटस बुक किये गये ट्रेन टिकट का वर्तमान स्टेटस अर्थात कन्फर्म्ड, वेटलिस्टेड या आरएसी (RAC) दर्शाता है। यह पैसेंजर्स की जानकारी जैसे नाम, आयु व लिंग, यात्रा की तिथि, ट्रेन की जानकारी एवं टिकट बुकिंग स्टेटस देता है।

    अगर आपने भी रेल टिकट बुक कर चुके हैं और आपको भी पीएनआर के जरिए अपनी ट्रेन का वर्तमान स्टेटस देखना है तो यह जरूर पढ़ें-

    -- भारतीय रेलवे के वेबसाइट पर जाकर जानें पीएनआर स्टेटस

    भारतीय रेलवे की वेबसाइट इंडियन रेल डाट गाव डाट इन पर जाकर आप पीएनआर स्टेटस की जांच कर सकते हैं। अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से टिकट बुक कराई है तो आप यहां से भी पीएनआर स्थिति जान पाएंगे। आपको सबसे पहले लागइन करना है, फिर बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाना है। यहां पर उस टिकट को चुन लें जो वेटिंग है। उसके बाद आपको गेट पीएनआर स्टेटस पर क्लिक करना होगा। अब एक पाप अप खुलेगा जिसमें पीएनआर की स्थिति मौजूद होगी।

    -- फोन के जरिए भी जान सकते हैं पीएनआर स्टेटस

    आप अपने मोबाइल से 139 नंबर पर काल करके पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं, बस आपको आईवीआर द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना होगा। संभव है कि आपको इस नंबर पर काल लगाने से पहले अपने शहर का एसटीडी कोड आगे इस्तेमाल करना पड़े, जैसे कि दिल्ली के लिए 011 नंबर है। 

    -- एसएमएस (SMS)  के जरिए जानें पीएनआर स्टेटस

    पीएनआर संबंधी पूछताछ के लिए भारतीय रेलवे नंबर 139 पर मैसेज भेजें। बस 10 अंक (बिना हाइफन के) टाइप करें और इसे 139 पर भेजें। आप 5676747 पर एसएमएस भी भेज सकते हैं। आपको अपडेट की गई पीएनआर की जानकारी आपके फोन के इनबाक्स (Inbox) में मिल जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner