Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक महीने में बुक कर सकेंगे 24 टिकट; बस करना होगा ये आसान काम

    Indian Railway News आईआरसीटीसी ने ट्रेन की आनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब एक महीने में टिकट बुक कराने की सीमा को बढ़ा दिया गया है। आईआरसीटीसी के फैसले से ट्रेन यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव

    नई दिल्ली, पीटीआइ। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। खासतौर पर उनके लिए, जो रेल टिकट आनलाइन बुक करते हैं। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ट्रेन टिकट की बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक, अब रेल यात्री एक महीने में पहले के मुकाबले ज्यादा टिकट बुक करा सकेंगे। इन नियमों को लागू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्री आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराते हैं। आईआरसीटीसी के जिन यूजर की आईडी आधार से लिंक है वो अभी एक महीने में 12 टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं, जिन यात्रियों की यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है, वो अभी सिर्फ 6 टिकट ही बुक करा सकते हैं। हालांकि, आईआरसीटीसी ने नए नियमों में यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

    अब 24 टिकट करा सकेंगे बुक

    आईआरसीटीसी ने अब टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। जिस यूजर की आईडी आधार से लिंक नहीं है वो एक महीने में अब 12 टिकट बुक करा सकेंगे। वहीं, आईडी आधार से लिंक होने पर यूजर एक महीने में 24 टिकट बुक करा सकते हैं।

    आधार को IRCTC से लिंक करने का प्रोसेस

    • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं
    • वेबसाइट पर यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लाग इन करें
    • होम पेज पर 'My Account section' पर जाकर 'Aadhaar KYC' पर क्लिक करें
    • आधार नंबर डालें और ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करें
    • आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और वैरिफिकेशन करें
    • इसके बाद नीचे लिखे वैरिफाई पर क्लिक करें
    • आपके फोन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा