Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग के समय में हुआ बदलाव, यहां जानें नियम और किराया

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 10:19 AM (IST)

    Indian Railway आईआरसीटीसी के जरिए रोजाना सुबह 10 बजे से तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो जाती है।

    Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग के समय में हुआ बदलाव, यहां जानें नियम और किराया

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग पर कई तरह के ऑफर देता है। इसी के साथ जिन यात्रियों को अचानक से यात्रा करनी पड़ जाती है। उनके लिए रेलवे तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराता है। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईआरसीटीसी तत्काल बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रीमियम शुल्क के भुगतान पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल शुल्क द्वितीय श्रेणी के लिए मूल किराया के 10 प्रतिशत और अन्य सभी वर्गों के लिए मूल किराया के 30 प्रतिशत में तय किया गया है। तत्काल-वातानुकूलित (एसी) क्लास के लिए रोजाना सुबह 10 बजे और यात्रा की वास्तविक तारीख से एक दिन पहले गैर-एसी कक्षाओं के लिए 11 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग की जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में कुछ बदलाव किया है 7 मई (मंगलवार) से 19 स्टेशनों पर सुबह 11 की जगह 11.30 बजे से टिकट मिलेंगी। 

    आईआरसीटीसी के टिकट एजेंट या वेब एजेंट सुबह 10 से 12:00 बजे के बीच तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते है ऐसे करने के लिए उनपर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं। तत्काल टिकट बुक करते समय  व्यक्ति को  पहचान प्रमाण की जानकारी भरने की अवश्यकता होती है। और इसी पहतान प्रमाण पत्र को यात्रा के दौरान अपने पास रखना होगा।तत्काल टिकटों के तहत, केवल चार यात्रियों को एक पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड) नंबर पर बुक किया जा सकता है। भारतीय रेलवे के अनुसार, तत्काल के तहत बुक किए गए कन्फर्म टिकट को रद्द नहीं किए जा सकते है।

    यहां समझें किराया
    IRCTC के जरिए टिकट बुकिंग पर दूसरी श्रेणी के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम तत्काल शुल्क 15 रुपये है। स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम किराया 90 रुपये और अधिकतम किराया 175 रुपये है। ऐसे ही एसी चेयर क्लास के लिए 100 रुपये और अधिकतम 200 रुपये। AC 3 Tier के लिए 250 रुपये और अधिकतम 350 रुपये किराया है। AC 2 Tier के लिए न्यूनतम 300 और अधिकतम 400.00 रुपये है। एक्जीक्यूटिव के लिए न्यूनतम किराया  300 और अधिकतम किराया 400 है। 

    ऐसे ही रेलवे रिजर्वेशन सेंटर बुकिंग के जरिए 100 किलोमीटर तक की दूरी के  लिए न्यूनतम किराया 10 रु. अधिकतम किराया 15 रु. है। स्लीपर क्लास के लिए 500 किलोमीटर तक की दूरी के  लिए न्यूनतम किराया 100 रु. और अधिकतम 200 रु. है। एसी चेयर क्लास के लिए 250 किलोमीटर तक की दूरी पर न्यूनतम किराया 125 और अधिकतम किराया 225 है। 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए AC 3 Tier क्लास के लिए 500 किमी. कर की दूरी पर न्यूनतम 300 और अधिकतम किराया 400 रु. है। AC 2 Tier के लिए 500 किमी के अंतर्गत न्यूनतम 400 रु और अधिकतम 500 है।  एक्जीक्यूटिव क्लास में 500 किमी. की दूरी पर न्यूनतम 400 रुपये और अधिकतम किराया 250 रुपये है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप