Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के डेस्टिनेशन पाइंट और समय में किया बदलाव, यहां जानें पूरा शेड्यूल

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 11:33 AM (IST)

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि ट्रेन संख्या 20503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली दिल्ली-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस का संचालन अब रोजाना दोनों तरफ से किया जाएगा। जबकि यह ट्रेन पहले सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती थी।

    Hero Image
    अब रोजाना चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन (फोटो : दैनिक जागरण)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के कारण रद की गईं कई यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। वहीं वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनों के समय को लेकर कुछ बदलाव करने का भी निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि ट्रेन संख्या 20503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली, दिल्ली-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस का संचालन अब रोजाना दोनों तरफ से किया जाएगा। जबकि यह ट्रेन पहले सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती थी।

    इसके अलावा दो जोड़ी ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ उनके गंतव्य स्थान (Destination Point) को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 54769/54770 तिलक ब्रिज-रोहतक-तिलक ब्रिज पैसेंजर ट्रेन के गंतव्य को तिलक ब्रिज से भिवानी तक और ट्रेन नंबर 54423/54424 दिल्ली जं-भिवानी-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन के गंतव्य को भिवानी से हिसार तक बढ़ाया जाएगा।

    भारतीय रेलवे के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे की तरफ से फिलहाल समय सारिणी और गंतव्य परिवर्तन पर परिपत्र जारी नहीं किया गया है। अधिकारी के अनुसार समय सारिणी और गंतव्य आदेश में बदलाव अक्टूबर में आता है लेकिन बदलाव करने की तैयारी सितंबर से की जाती है। अधिकारी ने कहा, समय सारिणी और गंतव्य में बदलाव कब से लागू होगा, इसकी कोई विशेष तारीख तय नहीं की गई है।

    एसी-3 टियर इकोनामी क्लास कोच की शुरूआत

    इंडियन रेलवे ने कम किराए के साथ नई एसी-3 टियर इकोनामी क्लास कोच की शुरूआत की है। पहली बार प्रायगराज-जयपुर एक्सप्रेस-02403 के साथ एक कोच जोड़ा किया गया है। ये स्पेशल ट्रेन रात 11 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज से जयपुर के लिए रवाना होगी। रेल मंत्रालय ने बताया कि नई एसी-3 टियर इकोनामी क्लास में 3-एसी कोच में 72 के बजाय 86 बर्थ होंगे। इतनी ही नहीं इस कोच का किराया एसी कोच के मुकाबले आठ फीसद कम रखा गया है। हर सीट पर एसी की सुविधा हो, इसका ध्यान रखा गया है।