Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेटावर्स में भारतवंशी महिला के'अवतार' से सामूहिक दुष्कर्म, वर्चुअल रियलिटी गेम खेलते समय चार हमलावरों ने बनाया निशाना

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 07:12 PM (IST)

    ब्रिटेन में एक भारतवंशी महिला ने अपने अवतार के साथ मेटावर्स में सामूहिक दुष्कर्म होने का दावा किया है।न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक शैक्षिक वेबसाइट की सह-संस्थापक पीडि़ता होराइजन व‌र्ल्ड्स नामक वर्चुअल रियलिटी गेम खेल रही थी उसी समय उसके अवतार को कथित तौर पर चार अज्ञात पुरुष हमलावरों ने निशाना बनाया।पीड़िता ने कहा उन्होंने मुझे लगातार परेशान किया और फिर मेरे अवतार के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

    Hero Image
    पीडि़ता ने वर्चुअल रियलिटी दुनिया में जवाबदेही की कमी को ठहराया जिम्मेदार (प्रतिकात्मक फोटो)

    नई दिल्ली, आइएएनएस। ब्रिटेन में एक भारतवंशी महिला ने अपने "अवतार" के साथ मेटावर्स में सामूहिक दुष्कर्म होने का दावा किया है। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक शैक्षिक वेबसाइट की सह-संस्थापक पीडि़ता होराइजन व‌र्ल्ड्स नामक वर्चुअल रियलिटी गेम खेल रही थी उसी समय उसके अवतार को कथित तौर पर चार अज्ञात पुरुष हमलावरों ने निशाना बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने कहा, उन्होंने मुझे लगातार परेशान किया और फिर मेरे अवतार के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने उससे अश्लील बातें कीं और उसके अवतार की तस्वीरें लीं। पीडि़ता ने अपने साथ हुई इस घटना के लिए वर्चुअल रियलिटी दुनिया में जवाबदेही की कमी को जिम्मेदार ठहराया।

    ब्रिटिश पुलिस इस मामले की  कर रही है जांच 

    हालांकि वर्चुअल दुनिया वास्तविक दुनिया से अलग है, लेकिन इसका गहरा भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव हो सकता है। इसमें शारीरिक पीड़ा भले ने हो लेकिन हो सकता है कि महिला को वास्तविक जीवन में होने वाले दुष्कर्म के समान मानसिक कष्ट से गुजरना पड़ा हो। इससे पहले इस साल की शुरुआत में ब्रिटेन में एक किशोरी ने मेटावर्स में अपने अवतार के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर शिकायत की थी। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    मेटा के प्रतिनिधि के अनुसार, "पर्सनल बाउंड्री" सुविधा शुरू होने के बाद ऐसे हमलों को रोकने में मदद मिल सकती है। यह सुविधा गैर-मित्रों को आपके अवतार के चार फीट के दायरे के अंदर आने की अनुमति नहीं देती है।

    यह भी पढ़ें- Chinese Manja: हैदराबाद में चीनी मांझे से फिर हुआ हादसा, गला कटने से एक सैनिक की मौत