Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना और एयर फोर्स के ALH Dhruv हेलिकॉप्टर फिर भरेंगे उड़ान, सरकार की ओर से मिली हरी झंडी; पाक की उड़ी नींद

    Updated: Thu, 01 May 2025 08:24 PM (IST)

    पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे पाक परेशान हो सकता है। दरअसल 4 महीने बाद एक बार फिर से सेना और वायुसेना के लिए अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव को उड़ान भर सकेंगे। भारत सरकार की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है। एचएएल ने अब तक 340 से अधिक हल्के ध्रुव हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया है।

    Hero Image
    सेना और वायुसेना के लिए हेलीकाप्टर ध्रुव को उड़ान भरने की मंजूरी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत सरकार ने सेना और वायुसेना के लिए अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, नौसेना के लिए बनाए गए यह युद्धक हेलीकॉप्टर फिलहाल उड़ान नहीं भर सकेंगे।

    अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इसी साल जनवरी में एक ध्रुव हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सेना, वायुसेना, नौसेना और तटरक्षकों की कुल 330 ध्रुव हेलीकॉप्टरों की पूरी खेंप के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों लगी थी उड़ान पर रोक? 

    तटरक्षक दल का यह हेलीकॉप्टर पांच जनवरी को गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों और एक क्रू ड्राइवर की मौत हो गई थी।

    340 से अधिक हल्के ध्रुव हेलीकॉप्टरों का निर्माण

    दो इंजन वाले स्वदेशी हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव नई पीढ़ी की बहुआयामी मशीन है जो 5.5 टन श्रेणी का है। एचएएल ने अब तक 340 से अधिक हल्के ध्रुव हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने से Air India को 600 मिलियन डॉलर का नुकसान, रिपोर्ट में दावा

    यह भी पढ़ें: अरब सागर में उतरे नौसेना के जंगी जहाज, गुजरात के समंदर में हुई फायरिंग ड्रिल; हाई अलर्ट पर भारतीय जवान