Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुश्मन को धूल चटा देंगे', पाकिस्तान से तनाव के बीच नौसेना ने शेयर की पोस्ट; 'शक्ति त्रिशूल' का किया प्रदर्शन

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:12 PM (IST)

    नौसेना का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं जिनमें सैन्य गतिविधियां निलंबित करना पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करना शामिल है। पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।

    Hero Image
    प्रसारित हो रही यह तस्वीर संभवत: फाइल इमेज है (फोटो: @IndiannavyMedia)

    जेएनएन, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने शनिवार को एक तस्वीर साझा कर इसे शक्ति का त्रिशूल बताया। इसमें विध्वंसक पोत आईएनएस कोलकाता, ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव और एक स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी दिखाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शक्ति त्रिशूल' का प्रदर्शन कर नौसेना ने संकेत दिया है वह किस तरह पाकिस्तान की हिमाकत का जबाव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नौसेना के मीडिया और सार्वजनिक सूचना विंग ने पोस्ट का शीर्षक दिया, 'द ट्राइडेंट ऑफ नेवल पावर- एबव, बिलो एंड अक्रॉस द वेव्स'।

    एएलएच-ध्रुव पर लगी है रोक

    इसका मतलब है कि एक तरफ नौसेना के जहाज दुश्मन को समुद्र में मात देंगे, वहीं हेलीकॉप्टर समुद्र के ऊपर आकाश में धूल चटाएंगे। समुद्र के अंदर पनडुब्बी कहर बरपाएगी। प्रसारित हो रही यह तस्वीर संभवत: फाइल इमेज है, क्योंकि तस्वीर में दिखाए गए नौसेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच-ध्रुव) के उड़ान भरने पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण प्रतिबंध है।

    सरकार ने थलसेना और वायुसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, लेकिन नौसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टरों को उड़ान भरने की फिलहाल मंजूरी नहीं है। इसी साल जनवरी में एक ध्रुव हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद थलसेना, वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित 330 से अधिक ध्रुव हेलिकॉप्टरों के पूरे बेड़े के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी।

    स्वदेश में डिजाइन और विकसित उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर (एएलएच-ध्रुव) 5.5 टन भार वर्ग में दो इंजन वाला, बहुउद्देश्यीय नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बार-बार यह संकल्प लिया है कि आतंकियों और षड्यंत्रकारियों को उनकी कल्पना से भी सख्त सजा दी जाएगी। इस बीच नौसेना अरब सागर में सैन्य अभ्यास कर रही है तथा नौसेना के युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: अरब सागर में उतरे नौसेना के जंगी जहाज, गुजरात के समंदर में हुई फायरिंग ड्रिल; हाई अलर्ट पर भारतीय जवान