Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ship Sangram: भारतीय तटरक्षक जहाज 'संग्राम' को पूरे सम्मान के साथ किया गया सेवामुक्त, कई सम्मानित अतिथि रहे मौजूद

    भारतीय तटरक्षक जहाज संग्राम को पूरे सम्मान के साथ सेवामुक्त कर दिया गया। सेवामुक्त करने के लिए बुधवार को गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी (एमपीए) जेटी में एक पारंपरिक सशस्त्र बल समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई सम्माननीय अतिथि मौजूद थे। इससे पहले 4 नवंबर को भारत तटरक्षक जहाज समर को कोच्चि में भारत तटरक्षक जेटी पर पूरे सम्मान के साथ सेवामुक्त कर दिया गया।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 09 Nov 2023 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय तटरक्षक जहाज संग्राम को सेवामुक्त कर दिया गया (फोटो: भारतीय तटरक्षक)

    एएनआई, पणजी। Indian Coast Guard ship Sangram:  भारतीय तटरक्षक जहाज संग्राम को बुधवार को गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी (एमपीए) जेटी में आयोजित एक पारंपरिक सशस्त्र बल समारोह में पूरे सम्मान के साथ सेवामुक्त कर दिया गया। इस मौके पर  महानिरीक्षक एके हरबोला, टीएम कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), मुख्य अतिथि थे और डीआइजी के बालासुब्रमण्यम, टीएम (सेवानिवृत्त), समारोह के सम्माननीय अतिथि थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय तटरक्षक जहाज संग्राम को पूरे सम्मान के साथ सेवामुक्त कर दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आईजी एके हरबोला, टीएम, सीओएमसीजी (एनडब्ल्यू) थे। और सम्मानित अतिथि डीआइजी के बालासुब्रमण्यम, टीएम (सेवानिवृत्त) मौजूद रहे।

    समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक एस परमेश, पीटीएम, टीएम थे, विशिष्ट अतिथि डीजी डॉ. पी पलेरी, पीटीएम, टीएम (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में।

    यह है समर जहाज का इतिहास 

    जहाज को 14 फरवरी, 1996 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव द्वारा गोवा में कमीशन किया गया था और यह कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (पश्चिम) की परिचालन कमान के तहत मुंबई में स्थित था। इसके अलावा, भारतीय तटरक्षक बल की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जहाज को 2009 में कोच्चि में दोबारा स्थापित किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में नहीं थम रहा वायु प्रदूषण, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी का डबल अटैक; जानें किन राज्यों में है अलर्ट

    यह भी पढ़ें-Cash For Query Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता होगी समाप्त? लोकसभा आचार समिति की बैठक आज