Myanmar: नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय नागरिकों को म्यांमार में बनाया बंधक, भारतीय दूतावास ने 30 नागरिकों को बचाया
थाइलैंड में नौकरी दिलाने के बहाने 60 भारतीय नागरिकों को म्यांमार में बंधक बना लिया गया। एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट ने इन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ध ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। थाइलैंड में नौकरी दिलाने के बहाने 60 भारतीय नागरिकों को म्यांमार में बंधक बना लिया गया। एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट ने इन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा देकर म्यांमार के म्यावाडी इलाके में सशस्त्र विद्रोहियों को सौंप दिया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विदोहियों ने उन्हें बंधक बना रखा है। भारतीयों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
म्यांमार सरकार के नियंत्रण में नहीं है म्यावाडी इलाका
मालूम हो कि दक्षिणपूर्वी म्यांमार का म्यावाडी इलाका पूरी तरह से म्यांमार सरकार के नियंत्रण में नहीं है। यहां सशस्त्र समूहों का बोलबाला है। भारतीय दूतावास ने सूचना मिलने के बाद इनमें से 30 नागरिकों को बचाया है। दूतावास वहां फंसे अन्य भारतीयों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए सभी प्रयास जारी रखे हुए है।
भारतीय दूतावास म्यांमार सरकार के साथ मिल कर रहा है काम
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि दूतावास उनके बचाव के लिए म्यांमार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। म्यांमार में भारतीय दूतावास ने एक एडवायजरी भी जारी की है। कहा गया है कि म्यांमार के सुदूर पूर्वी सीमावर्ती इलाकों में क्रिप्टो गतिविधियों में लगी कुछ कंपनियां नौकरी देने के बहाने एजेंटों के माध्यम से भारतीयों की भर्ती कर रही हैं। भर्ती प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण के बाद भारतीय श्रमिकों को बिना उचित दस्तावेज के म्यांमार में अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में भारतीय नागिरकों को सतर्क रहना चाहिए और इस तरह के झांसे मे न आएं।
दूतावास ने सावधानी बरतने के लिए कहा
इस घाटना के मद्देनजर दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस प्रकार के मामले में उचित सावधानी बरतें और भर्ती एजेंटों कागजात को पहले सत्यापित करें। किसी भी प्रकार की रोजगार को स्वीकार करने से पहले नौकरी का विवरण, कंपनी का विवरण, स्थान, रोजगार अनुबंध आदि सभी आवश्यक जानकारी का होना अनिवार्य है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।