Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष से धरती की खींची गई तस्वीरें की भेंट

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:52 PM (IST)

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। कैप्टन शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो फ्लोरिडा से रवाना होकर आईएसएस पहुंचा था। अंतरिक्ष मिशन से लौटने के बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में अंतरिक्ष कार्यक्रम और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम मोदी आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे।

    शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है जिंदगी यही है - सब कुछ एक साथ।"