Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर कमान योजना की रूपरेखा 2022 मध्य तक तैयार होने की संभावना, तीनों सेनाओं को दिया गया यह निर्देश

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 01:00 AM (IST)

    सरकार की ओर से अगले साल के मध्य तक महत्वाकांक्षी थिएटर कमान शुरू करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि इन थिएटर कमानों से सेना के संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल होगा और देश की युद्धक क्षमताएं बढ़ेंगी।

    Hero Image
    अगले साल के मध्य तक महत्वाकांक्षी थिएटर कमान शुरू करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की संभावना है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत द्वारा अगले साल के मध्य तक महत्वाकांक्षी थिएटर कमान शुरू करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की संभावना है। इन थिएटर कमानों से सेना के संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल होगा और देश की युद्धक क्षमताएं बढ़ेंगी। इस योजना से परिचित लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि थिएटर कमान के असल में काम शुरू करने में दो से तीन साल लग सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के अनुसार, प्रत्येक थिएटर कमान में सेना, नौसेना और वायुसेना की इकाइयां होंगी और प्रत्येक कमान एक आपरेशनल कमांडर के तहत विशेष भौगोलिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर नजर रखने वाली एक इकाई के तौर पर काम करेंगी।अभी सेना, नौसेना और वायुसेना की अलग-अलग कमान हैं। शुरुआत में वायु रक्षा कमान और समुद्री थिएटर कमान बनाने की योजना बनाई गई है।

    तीनों सेनाओं की क्षमताओं को एकीकृत करने और उनके संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए थिएटर कमान की योजना बनाई जा रही है। उपरोक्त जानकारी देने वाले लोगों ने बताया कि हाल में सैन्य मामलों के विभाग ने तीनों सेनाओं से अप्रैल तक प्रस्तावित थिएटर कमान पर अपना अध्ययन पूरा करने के लिए कहा है ताकि नए ढांचे बनाने की योजना में तेजी लाई जा सके।

    एक व्यक्ति ने कहा, 'थिएटर कमान शुरू करने की योजना के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा के अगले साल के मध्य तक तैयार होने की संभावना है।' चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत तीनों सेनाओं के एकीकरण की रूपरेखा पर काम कर रहे हैं।

    भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच तालमेल बैठाने के लिए थिएटर कमान बनाई जा रही हैं। इसके अलावा सेना एकीकृत युद्ध समूहों (आइबीजी) पर भी काम कर रही है ताकि उसकी युद्धक क्षमताएं बढ़ाई जा सकें। आइबीजी में तोपखाने की बंदूकें, टैंक, वायु रक्षा और साजोसामान शामिल होंगे।