Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख में LAC पर भारतीय सीमा में पकड़े गए चीनी सैनिक को लौटाया गया

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 07:35 PM (IST)

    8 जनवरी को एलएसी पार करके भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक को आज भारतीय सेना ने चुशूल में चीन सेना को वापस लौटा दिया है। देश में यह पहली घटना नहीं है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    lAC को पार भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक को सेना ने लौटाया

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच एलएसी पर बीते आठ महीने से जारी सैन्य गतिरोध के बावजूद भारत ने तीन दिन पहले एलएसी पर पकड़े गए चीनी सैनिक को लौटा दिया। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पकड़े गए इस चीनी सैनिक को सोमवार सुबह 10 बजे चीन के सैन्य अधिकारियों को सुपुर्द किया गया। सेना के अनुसार लद्दाख में एलएसी पर चुशूल-मोल्डो सैन्य कैंप में इस चीनी सैनिक को सुबह (10 बजकर 10 मिनट पर) पीएलए के हवाले किया गया। मालूम हो कि बीते आठ जनवरी को इस चीनी सैनिक को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने उसे तुरंत कब्जे में लेते हुए सैन्य प्रोटोकाल का पालन करते हुए उससे पूछताछ शुरू की और सीमा का अतिक्रमण कर भारत में घुस आए उसके सैनिक के हिरासत में होने की चीनी सेना को जानकारी भी दी। अपने सैनिक के पकड़े जाने पर चीन ने भारत से उसे रिहा करने की मांग करते हुए सफाई दी कि अंधेरे में भटककर वह गलती से भारतीय सीमा में चला गया। सेना और सैन्य एजेंसियों ने चीनी सैनिक से गहन पूछताछ और पड़ताल के बाद सोमवार को उसे चीन को सौंप दिया।

    पिछले साल भी एक चीनी सैनिक घुस आया था भारत

    बीते चार महीने में चीनी सैनिक के एलएसी पार कर भारतीय सीमा में घुस आने की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले गत वर्ष अक्टूबर में लद्दाख के ही चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आया था। चीन ने तब भी वांग या लांग नाम के इस सैनिक के भटककर गलती से भारतीय इलाके में चले जाने की बात कही थी और भारतीय सेना ने पूछताछ के बाद इस सैनिक को भी रिहा करते हुए चीन को सौंप दिया था।

    चीन के अड़ियल रुख के चलते अगली सैन्य वार्ता अटकी

    पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के अड़ियल रुख के चलते जारी सैन्य गतिरोध के बावजूद भारत लगातार परिपक्वता और संयम बरत रहा है। सैन्य गतिरोध का हल निकालने के लिए कमांडर स्तर की सैन्य वार्ता के अगले दौर पर सहमति बनने के बावजूद चीन के अडि़यल रुख के चलते दो महीने से अधिक समय से बातचीत की तारीख तय नहीं हो पा रही है।