NDA में महिला कैडेटों के शामिल होने पर बोले सेना प्रमुख- मुझे है पूरा यकीन पुरुष कैडेटों की तरह करेंगी अच्छा प्रदर्शन
भारतीय सेना के प्रमुख एम.एम नरवाणे ने महाराष्ट्र के पुणे में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। बता दें कि यह चौथी पासिंग आउट परेड है जो कोरोना मानदंडों के तहत आयोजित हुई है। कोरोना महामारी प्रतिबंधों के चलते अकादमी ने पिछले तीन परेडों में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया था।

मुंबई, एएनआइ। सेना प्रमख ने कहा कि जैसा कि हम महिला कैडेटों को अब एनडीए (NDA) में ले रहे हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी उनका स्वागत उसी निष्पक्ष खेल और व्यावसायिकता के साथ करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम महिला कैडेटों को एनडीए (पुणे में) में शामिल करेंगे और मुझे यकीन है कि वे पुरुष कैडेटों की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। यह लैंगिक समानता की दिशा में पहला कदम है और देश में हुई ऐसी सभी पहलों में सेना हमेशा सबसे आगे रही है।
As we go ahead, we shall be inducting women cadets into NDA (in Pune) & I'm sure they'll perform as well as the men cadets. It's just the 1st step towards gender equality & Army has always been at forefront of all such initiatives that have taken place in the country: Army Chief pic.twitter.com/DJ3eQKvTz6
— ANI (@ANI) October 29, 2021
बता दें कि आज भारतीय सेना के प्रमुख एम.एम नरवाणे ने महाराष्ट्र के पुणे में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 141वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की है।
#WATCH | Maharashtra: Passing Out Parade for Autumn term underway at National Defence Academy in Pune. Army Chief General MM Naravane is reviewing the parade. pic.twitter.com/rqHrRMBc6d
— ANI (@ANI) October 29, 2021
बता दें कि यह चौथी पासिंग आउट परेड है, जो कोरोना मानदंडों के तहत आयोजित हुई है। कोरोना महामारी प्रतिबंधों के चलते अकादमी ने पिछले तीन परेडों के लिए मेहमानों और मीडिया को आमंत्रित नहीं किया था।
सेना प्रमुख ने कहा कि एनडीए हमेशा से भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे प्रमुख संस्थान रही है, लेकिन पिछले कई सालो में इस संस्थान में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस दौरान शिक्षण के तरीके बदल गए, हम और भी अच्छी तरह से प्रशिक्षित और भविष्य में जो भी चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।