Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलास्का में भारतीय जवानों के साथ अमेरिकी सैनिकों ने भी किया योगा, देखें वीडियो

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 12:48 PM (IST)

    अमेरिका में स्थित अलास्का में भारतीय सैनिकों ने एंकोरेज में ज्वाइंट बेस एल्मेंडार्फ रिचर्डस के बकनर फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में संयुक्त योग सत्र किया । इस दौरान भारतीय योगा प्रशिक्षकों ने कम से कम 17 योगा आसान के साथ सूर्य नमस्कार करवाया।

    Hero Image
    अलास्का में भारतीय जवानों के साथ अमेरिकी सैनिकों ने भी योगा, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, एएनआइ। अमेरिका में स्थित अलास्का में भारतीय सैनिकों ने एंकोरेज में ज्वाइंट बेस एल्मेंडार्फ रिचर्डस के बकनर फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में संयुक्त योग सत्र किया। इस दौरान भारतीय योगा प्रशिक्षकों ने कम से कम 17 योगा आसान के साथ सूर्य नमस्कार करवाया। बता दें कि ये वीडियो भारत-अमरीका के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘एक्स युद्ध अभ्यास 21’ के 17वें संस्करण के बीच आया है, जो संयुक्त बेस एल्मेंडार्फ रिचर्डसन, अलास्का (यूएस) में शुरू हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    comedy show banner
    comedy show banner