अमेरिकी सांसदों से मिले भारतीय राजदूत क्वात्रा, व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर हुई चर्चा
भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की जिसमें डेरेल इसा एडम स्मिथ और जान कार्निन शामिल थे। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों ऊर्जा साझेदारी व्यापार और रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और रूसी तेल खरीद के तनाव के बीच यह मुलाकात हुई। क्वात्रा ने संबंधों के प्रति समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने गुरुवार को कई प्रमुख अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। नई दिल्ली और वा¨शगटन के संबंधों में तनाव के बीच यह मुलाकात हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 प्रतिशत टैरिफ रूसी तेल खरीद को लेकर है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा।
क्वात्रा संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सदस्य डेरेल इसा से मिले। वह सदन की बौद्धिक संपदा, एआइ और इंटरनेट पर उपसमिति के अध्यक्ष हैं। दोनों ने ऊर्जा साझेदारी और व्यापार समेत भारत-अमेरिका के संबंधों के विविध पहलुओं पर चर्चा की। क्वात्रा ने एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में भारत-अमेरिका संबंधों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए डेरेल का आभार जताया।
वह विदेश मामलों की समिति के उपाध्यक्ष भी हैं। भारतीय राजदूत ने इसी सदन के सदस्य एडम स्मिथ के साथ व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर बातचीत की। क्वात्रा ने सीनेट में इंडिया काकस के सह-अध्यक्ष जान कार्निन से भी मुलाकत की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। क्वात्रा बुधवार को सांसद एंडी बर्र से मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।