Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगी भारतीय वायुसेना की गरुड़ स्पेशल फोर्सेस

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 07:10 PM (IST)

    इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्लाई-पास्ट में IAF के 45 विमान शामिल होंगे। इसके साथ ही Indian Navy से एक और Indian Army से चार हेलीकॉप्टर भी शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा मिग-29 राफेल जगुआर एसयू-30 आदि विमानों द्वारा एरो एब्रस्ट एरोहेड डायमंड और अन्य जैसे कुल 13 फॉर्मेशन होंगे।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस पर 45 वायुसेना विमान और 5 हेलीकॉप्टर शामिल

    नई दिल्ली, एनआई। गणतंत्र दिवस-2023 परेड में पहली बार भारतीय वायु सेना का गरुड़ दल कर्तव्य पथ पर मार्च करेगा। स्क्वाड्रन लीडर पीएस जैतावत गरुड़ दल का नेतृत्व करेंगे और स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी इस दल की कमांडर होंगी।

    नौसेना का आईएल-38 विमान पहली और आखिरी बार दिखेगा

    गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय नौसेना के जासूसी विमान आईएल-38 को भी शामिल किया है। जिसे इस शुभ अवसर पर पहली और आखिरी बार कर्तव्य पथ पर उड़ान भरने का मौका दिया गया है। भारत इस अवसर पर विशेष बलों और भारत निर्मित मिसाइल शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय नौसेना के आईएल-38एस डी विमान ने 44 वर्ष राष्ट्र को सेवाएं दी। 17 जनवरी, 2022 को इसे नौसेना के बेड़े से हटा दिया गया। इस विमान को 1977 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। अपने पूरे सेवा काल में यह विमान मजबूती से सेना का साथ देता रहा। आईएल-38 लंबे समय तक चलने वाला और सभी मौसमों के अनुकूल पर्याप्त ऑपरेटिंग रेंज वाला विमान था।

    गणतंत्र दिवस पर 45 वायुसेना विमान और 5 हेलीकॉप्टर शामिल

    विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्लाई-पास्ट में भारतीय वायु सेना के 45 विमान शामिल होंगे। इसके साथ ही भारतीय नौसेना से एक और भारतीय सेना से चार हेलीकॉप्टर भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मिग-29, राफेल, जगुआर, एसयू-30 आदि विमानों द्वारा एरो, एब्रस्ट, एरोहेड, डायमंड और अन्य जैसे कुल 13 फॉर्मेशन होंगे।

    राष्ट्रपति के राष्ट्रीय ध्वज फहराने से समारोह की शुरूआत

    गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और भारत के राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सलामी देने के साथ होगी। होगी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने में फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल रानी राष्ट्रपति की सहायता करेंगी।

    ये भी पढ़ें- Budget 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी की मांग, महामारी पूल और डिविडेंड पर टैक्स छूट की उम्मीद

    ये भी पढ़ें- Fact Check: नेपाल में हुए हादसे की पुरानी तस्वीर को पोखरा प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर