Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तुर्किये एयरलाइंस के विमान में विस्फोटक, DGCA की अचानक जांच में हुआ खुलासा; क्या कंपनी पर लगेगा बैन?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 01:56 PM (IST)

    भारत ने तुर्किये एअरलाइंस को नियमों का पालन न करने पर चेतावनी दी है। डीजीसीए ने एअरलाइंस के विमानों की अचानक जांच में कई खामियां पाईं जिनमें विस्फोटक सामग्री का बिना अनुमति परिवहन और ग्राउंड हैंडलिंग में अनियमितताएं शामिल हैं। विमानन मंत्रालय ने कहा कि एअरलाइंस ने खतरनाक सामान के लिए डीजीसीए से अनुमति नहीं ली थी। डीजीसीए भारत में तुर्किये के संचालन पर नजर रखेगा।

    Hero Image
    तुर्किये एयरलाइंस के विमान में विस्फोटक (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने तुर्किये एयरलाइंस को नियमों का पालन करने को लेकर चेतावनी दी है, क्योंकि चार एअरपोर्ट पर उसके विमानों के निरीक्षण में कई खामियां सामने आई हैं। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने तुर्किये एअरलाइंस के विमानों की अचानक जांच की तो उसमें कई तरह की खामियां पाई गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में पाया गया एक विमान में विस्फोटक सामग्री मिली, इसकी न तो जांच की गई थी, ना ही इसका खुलासा किया गया था।

    DGCA से नहीं ली अनुमति

    डीजीसीए ने 29 मई से 2 जून तक दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में एअरलाइन के यात्री और कार्गो उड़ानों का सुरक्षा निरीक्षण और रैंप निरीक्षण किया। भारत में तुर्किये के संचालन पर DGCA आगे भी नजर रखेगा।

    विमानन मंत्रालय ने कहा, 'कार्गो में खतरनाक सामान था, जिसके लिए विस्फोटकों को भारत से/भारत में ले जाने के लिए डीजीसीए से अनुमति की आवश्यकता होती है। एअरलाइंस ने यह अनुमति नहीं ली थी और न ही खतरनाक सामान के एलान में इसका उल्लेख ही किया था।

    जांच में हुआ खुलासा

    मंत्रालय ने आगे कहा, ग्राउंड संचालन को संभालने वाले मार्शलर के पास उचित प्राधिकरण और मार्शलिंग कार्यों के लिए वैध योग्यता कार्ड भी नहीं था। विमान के आगमन के दौरान, इंजीनियर भी उपलब्ध नहीं था। आगमन प्रोसेस को एक तकनीशियन की तरफ से पूरा किया गया था। जांच में पता चला कि तुर्किये एअरलाइंस और उसके ग्राउंड हैंडलिंग एजेंट के बीच कोई समझौता नहीं किया गया था।

    यही नहीं उपकरणों की उचित जवाबदेही और निगरानी भी नहीं थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एअरलाइन की तरफ से संचालित विमानों पर जांच की गई थी। अब DGCA ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्त चेतावनी दी है।