ट्रंप टैरिफ की समयसीमा से पहले भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में गतिरोध, ये है कारण
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में ऑटोमोबाइल कलपुर्जों, स्टील और कृषि उत्पादों के आयात शुल्क पर असहमति के कारण गतिरोध पैदा गया है। इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ लगाने की नौ जुलाई की समयसीमा से पहले किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।

ट्रंप टैरिफ की समयसीमा से पहले भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में गतिरोध (फोटो- रॉयटर)
रॉयटर, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में ऑटोमोबाइल कलपुर्जों, स्टील और कृषि उत्पादों के आयात शुल्क पर असहमति के कारण गतिरोध पैदा गया है। इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ लगाने की नौ जुलाई की समयसीमा से पहले किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।
ट्रंप ने किया था यह दावा
ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर कोई टैरिफ नहीं लगाने के समझौते का प्रस्ताव दिया था। दोनों ओर के अधिकारियों ने भी कहा था कि भारत नए अमेरिकी टैरिफ पर समझौता करने वाले शुरुआती देशों में से एक हो सकता है।
लेकिन तीन भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भारत नौ जुलाई से प्रभावी होने वाले 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ को वापस लेने और स्टील व ऑटो पार्ट्स पर मौजूदा अमेरिकी टैरिफ में रियायतों पर जोर दे रहा है। लेकिन अमेरिकी वार्ताकारों ने अभी तक इन मांगों पर सहमति नहीं जताई है।
दोनों पक्षों में इस मामले में असहमति की स्थिति
एक सूत्र ने कहा, अमेरिकी पक्ष चाहता है कि भारत पहले सोयाबीन और मक्का जैसे कृषि उत्पादों, कारों और मादक पेय पदार्थों पर आयात शुल्क में और अधिक कटौती की प्रतिबद्धता व्यक्त करे। इसी कारण दोनों पक्षों में असहमति की स्थिति है।
एक अन्य भारतीय सरकारी सूत्र ने कहा कि समयसीमा से पहले एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन जा सकता है। हालांकि चर्चा अब जल्दबाजी में किए गए अंतरिम सौदे के बजाय व्यापक समझौते पर केंद्रित हो सकती है। सूत्र ने कहा, हम नौ जुलाई की समयसीमा से पहले समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन जल्दबाजी में नहीं हैं।
भारत ने बादाम, पिस्ता और अखरोट पर टैरिफ कटौती की पेशकश की
उन्होंने बताया कि भारत ने बादाम, पिस्ता और अखरोट पर टैरिफ कटौती की पेशकश की है। साथ ही ऊर्जा, आटो और रक्षा जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी आयातों को तरजीह देने को तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।