Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के बड़बोलेपन पर विदेश मंत्रालय का दो शब्दों में जवाब, बताया टैरिफ को लेकर क्या है सरकार का स्टैंड

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:14 PM (IST)

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी है जो साझा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक ठोस एजेंडे पर काम कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि ये रिश्ते आगे भी मजबूत बने रहेंगे।

    Hero Image
    भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन-जन संबंधों पर आधारित: रणधीर जायसवाल।(फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, नई दिल्ली। अमेरिका ने भले ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहकर संबोधित किया था।

    ट्रंप के एलान के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन-जन संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं।

    उन्होंने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है।"

    शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान से भारत के तेल खरीदने वाले ट्रंप के बयान पर दो शब्दों में जवाब दिया। प्रेस कॉफ्रेंस में रणधीर जायसवाल ने इस सवाल के जवाब में कहा- नो कमेंट्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी हालत में देशहित से समझौता नहीं करेगा भारत: रणधीर जायसवाल 

    जायसवाल ने कहा, "हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं जिसके लिए हमारे दोनों देश प्रतिबद्ध हैं और हमें विश्वास है कि ये रिश्ते आगे बढ़ते रहेंगे।"

    भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों पर पूछे गए सवालों के जवाब में जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक मजबूत रक्षा साझेदारी है जो पिछले कई वर्षों में और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी के और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत किसी भी हील में अपने हितों से समझौता नहीं करेगा।

    निमिषा प्रिया को लेकर क्या बोला विदेश मंत्रालय? 

    रणधीर जायसवाल से निमिषा प्रिया की फांसी से जुड़े सवाल भी पूछे गए। इस सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है। भारत सरकार इस मामले पर पूरी मदद भेजने की कोशिश कर रही है। हमारी कोशिश की वजह से मौत की सजा को अभी के लिए रोक दिया गया है। हम मामले पर नजर रखे हुए हैं। यह एक जटिल मामला है, इसलिए हम गुजारिश करते हैं कि इस मामले पर गलत खबरों से बचने की कोशिश की जाए। हमारी तरफ से दी जाने वाले अपडेट का इंतजार करें।