दक्षिण कोरिया के साथ सेमीकंडक्टर और AI के क्षेत्र में काम करेगा भारत, दोनों देशों के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी
भारत और दक्षिण कोरिया सेमीकंडक्टर रक्षा स्वच्छ ऊर्जा और एआइ के क्षेत्रों में मिलकर काम करने और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। दक्षिण कोरिया हमेशा भारत के साथ रणनीतिक संबंध गहरे करना चाहता है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण कोरिया सेमीकंडक्टर, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और एआइ के क्षेत्रों में मिलकर काम करने और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
दक्षिण कोरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
विदेश मंत्री एस जयशंकर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने पर दक्षिण कोरिया का आभार भी जताया।
साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को सियोल में मिले समर्थन का भी उल्लेख किया।
इस मौके पर दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ह्यून ने कश्मीर में अचानक आई बाढ़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया हमेशा भारत के साथ रणनीतिक संबंध गहरे करना चाहता है। जयशंकर ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र और समकालीन वैश्विक घटनाक्रम पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।