Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया के साथ सेमीकंडक्टर और AI के क्षेत्र में काम करेगा भारत, दोनों देशों के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:27 AM (IST)

    भारत और दक्षिण कोरिया सेमीकंडक्टर रक्षा स्वच्छ ऊर्जा और एआइ के क्षेत्रों में मिलकर काम करने और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। दक्षिण कोरिया हमेशा भारत के साथ रणनीतिक संबंध गहरे करना चाहता है।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया के साथ सेमीकंडक्टर और AI के क्षेत्र में काम करेगा भारत (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण कोरिया सेमीकंडक्टर, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और एआइ के क्षेत्रों में मिलकर काम करने और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

    दक्षिण कोरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

    विदेश मंत्री एस जयशंकर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने पर दक्षिण कोरिया का आभार भी जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को सियोल में मिले समर्थन का भी उल्लेख किया।

    इस मौके पर दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ह्यून ने कश्मीर में अचानक आई बाढ़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

    उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया हमेशा भारत के साथ रणनीतिक संबंध गहरे करना चाहता है। जयशंकर ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र और समकालीन वैश्विक घटनाक्रम पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।