भारत कब तक बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? पीयूष गोयल ने कर दिया खुलासा
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अगले दो से ढाई वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने के लिए तैयार है। 2014 में भारत दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था लेकिन 2025 में शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया। गोयल ने यह भी अनुमान जताया कि 2047 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत अगले दो से ढाई वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने के लिए तैयार है, जो देश की हालिया आर्थिक प्रगति को दर्शाता है।
इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 2014 में भारत दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 2025 में भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। आने वाले दो से ढाई वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।
2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा भारत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की विकास दर रिकार्ड 7.8 प्रतिशत रही है। उन्होंने अनुमान जताया कि वर्ष 2047 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
जीएसटी कटौती पर पीयूष गोयल ने क्या कहा?
उन्होंने नए अवसरों के निर्माण के लिए जीएसटी जैसे सुधारों को श्रेय दिया। गोयल ने कहा कि जीएसटी सुधार बहुत व्यापक हैं। सरलता और दरों में कटौती के साथ देश की अर्थव्यवस्था और भी आगे बढ़ेगी। नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- कारोबारियों को अब सात दिनों में मिलेगा GST रिफंड, तीन दिनों में ही करा सकेंगे पंजीयन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।