Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुनिया ने देखी भारत की ताकत, हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण सफल; रक्षा मंत्री ने कही ये बात

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Sun, 17 Nov 2024 11:12 AM (IST)

    New hypersonic Missile भारत ने रविवार को लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण के बाद भारत के सैन्य ताकत में इजाफा हुआ है। हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा सचिव और DRDO अध्यक्ष ने टीम को बधाई दी है। रक्षा मंत्री ने इस पल को ऐतिहासिक बताया है।

    Hero Image
    लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री ने बधाई दी। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, जागरण, नई दिल्ली। New hypersonic Missile: भारत रक्षा क्षेत्र में और मजबूत हुआ है। रविवार को भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इससे साफ है कि सैन्य ताकत की दिशा में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण को एक अहम कदम बताया जा रहा है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह मिसाइल 1500 किमी से अधिक रेंज के लिए विभिन्न पेलोड्स ले जाने के लिए डिज़ाइन की गई है। भारत के हाथ लगी सफलता के बाद रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा के तट से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि है और भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियां हैं।

    इस लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल को विभिन्न रेंज सिस्टम द्वारा ट्रैक किया गया और फ्लाइट डेटा से यह पुष्टि हुई कि टर्मिनल मैन्युवर्स और लक्षित क्षेत्र में प्रक्षिप्ति सटीकता के साथ सफल रहे।

    भारत में ही बनी है ये मिसाइल

    इस लंबी दूरी की मिसाइल की खास बात है कि ये भारत में ही निर्मित हुई है। इस मिसाइल को हैदराबाद के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर में DRDO प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों की मदद से स्वदेशी रूप में बनाया गया है। इस मिसाइल के परीक्षण की सफलता पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव और DRDO अध्यक्ष ने टीम को बधाई दी।

    एक नजर में समझिए

    • हाइपरसोनिक मिसाइल लगभग 6,200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा कर सकती है।
    • DRDO ने रविवार को लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
    • हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना से ज्यादा गति से यात्रा करती हैं।
    • ये किसी भी परिस्थिति में अपने ऑपरेशन को अंजाम देती है।
    • हाइरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव ने टीम को बधाई दी है।

    किसे कहते हैं हाइपरसोनिक मिसाइल?

    गौरतलब है कि हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना से ज्यादा गति से यात्रा करती हैं। ऐसा अनुमान है कि हाइपरसोनिक मिसाइल लगभग 6,200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा करती है। हालांकि, ये मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से थोड़ी धीमी है। लेकिन हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन का आकार इस मिसाइल को लक्ष्य की ओर या रक्षा से दूर जाने की अनुमति देता है। हाइपरसोनिक मिसाइलें दुश्मन के रडार को चकमा देने की क्षमता रखती हैं।

    वहीं, इन मिसाइल की खासियत है कि ये किसी भी परिस्थिति में अपने ऑपरेशन को अंजाम देती हैं। हाइपरसोनिक मिसाइलें क्रूज़ और बैलिस्टिक दोनों तरह की होती हैं। ये हवा में अपना रास्ता खुद बनाने में माहिर होती है।

    यह भी पढ़ें: Manipur Violence: प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- 'आरोपियों पर कार्रवाई करें, नहीं तो...'.