Pakistan में सिखों पर हो रहे हमले को लेकर भारत ने पाक राजनयिक को किया तलब, जताया कड़ा ऐतराज
India Summons Pak diplomat भारत ने पाक को हमलों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट साझा करने के लिए कहा है। लगातार हो रहे हमले में कड़ी कार्रवाई न होने के कारण हमलावरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए जो लगातार उत्पीड़न के भय के साथ जीने को मजबूर हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों पर हाल में हुए हमलों को लेकर भारत ने वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया है। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से भारत ने कड़ा एतराज जताया है। पाकिस्तान में इस वर्ष अप्रैल से लेकर जून के बीच ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं।
मनमोहन सिंह को अज्ञात शख्स ने गोली मारी
गत शनिवार को सिख समुदाय से जुड़े मनमोहन सिंह को अज्ञात शख्स ने गोली मार दी थी। घटना के वक्त वह आटो से अपने घर जा रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया पर जान नहीं बच पाई। इससे पहले शुक्रवार को दबगारी इलाके में तरलुग सिंह को गोली मार दी गई थी। वह अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
लगातार हो रहे हमले में कड़ी कार्रवाई न होने के कारण हमलावरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। भारत ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है। पाक अधिकारियों से कहा है कि वह इन हमलों की विस्तृत जांच करे और जांच रिपोर्ट साझा करे। यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार उत्पीड़न के भय के साथ जीने को मजबूर हैं।
मोदी-बाइडन वक्तव्य से तिलमिलाए पाक ने राजनयिक को तलब किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य से तिलमिलाए पाकिस्तान ने सोमवार को अमेरिका के उपराजदूत को तलब किया और कथित तौर पर अपनी चिंता जताई। संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान से कहा गया था कि वह आतंकी हमलों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने दे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका से कहा गया है कि वह इस तरह का बयान जारी करने से परहेज करे, जिससे इस्लामाबाद के खिलाफ भारत के नजरिये को प्रोत्साहन मिलता हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।