Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QRSAM Missile: भारत की इस मिसाइल से नहीं बचेगा दुश्मन, चुटकियों में ध्वस्त होंगे नापाक मंसूबे; परीक्षण सफल

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 12:49 PM (IST)

    QRSAM Missile डीआरडीओ और इंडियन आर्मी ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (क्यूआरएसएएम) का सफल परिक्षण किया है। डीआरडीओ ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से में मिसाइल का टेस्ट किया गया है।

    Hero Image
    मिसाइल (QRSAM) का सफल परिक्षण किया गया है

    चांदीपुर, (ओडिशा) लावा पांडे। भारत को गुरुवार को रक्षा क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। ओडिशा के तट पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और इंडियन आर्मी ने मिलकर क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली (QRSAM) का छठा सफल परीक्षण किया है। मिसाइल टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर में किया गया। डीआरडीओ ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से में मिसाइल का परीक्षण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज आइटीआर में स्थित प्रक्षेपण परिसर से इसका सफल परीक्षण किया गया। इस अत्याधुनिक मिसाइल में लगी सभी प्रौद्योगिकियों और उप प्रणालियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मिशन की सभी जरूरतों को पूरा किया। इस मौके पर डीआरडीओ से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों का दल भी मौजूद रहा। इस मिसाइल का 6 बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान रडार और इलेक्ट्रो, ऑप्टिकल प्रणाली, टेलिमेट्रो प्रणालियों की जांच की गई। सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे थे।

    क्या हैं QRSAM मिसाइल की खूबियां?

    स्वदेशी निर्मित कम दूरी की QRSAM मिसाइल में एक साथ कई लक्ष्यों पर निशाना साधने की क्षमता है। मिसाइल में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक प्रहार करने की क्षमता है। इसे त्वरित प्रतिक्रिया वाली मिसाइल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें हर मौसम में काम करने वाली प्रणाली है। इस मिसाइल में लक्ष्य को पहचानने और उस पर निशाना साधने की क्षमता होती है।

    रक्षा मंत्री ने दी बधाई

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है। वही डीआरडीओ के चेयरमैन ने भी डीआरडीओ और रक्षा विभाग को बधाई दी।

    comedy show banner
    comedy show banner