वांग यी भारत आएंगे, जयशंकर मॉस्को तो PM मोदी चीन जाएंगे; ट्रंप की टैरिफ का मोदी सरकार ने निकाल लिया जबरदस्त तोड़
राष्ट्रपति ट्रंप की शुल्क नीति से भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव कम करने की कोशिश नहीं दिख रही पर चीन-रूस से संबंध सुधर रहे हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत आएंगे NSA डोभाल से सीमा विवाद पर बात करेंगे जिसके बाद पीएम मोदी चीन जाएंगे। विदेश मंत्री जयशंकर रूस जाकर इंटरगवर्मेंटल कमीशन की बैठक में भाग लेंगे।

जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीति से अमेरिका और भारत के रिश्तों में जो तनाव आया है उसको खत्म करने को लेकर दोनों तरफ से किसी तरह की कोशिश होती तो नहीं दिख रही लेकिन चीन और रूस के साथ संबंधों की उष्मा को तेज करने की कोशिश साफ दिख रही है।
इस क्रम में अगले हफ्ते के शुरुआत में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आ रहे हैं वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रूस की यात्रा पर जाने की तैयारी में जुटे हैं।
वांग यी की यात्रा से पहले पीएम मोदी जाएंगे चीन
वांग यी मुख्य तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए गठित विशेष प्रतिनिधि (एसआर) स्तर की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। वांग यी की यात्रा के कुछ ही दिनों बाद पीएम नरेन्द्र मोदी भी चीन जाने वाले हैं।
इस बीच यह सूचना भी है कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा भी जल्द होने वाली है।
सीमा विवाद की स्थाई समाधान के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की होगी वार्ता
सूत्रों ने बताया कि वांग यी 18 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली आएंगे और संभवत: उसी दिन भारत-चीन के बीच गठित समिति की बैठक होगी। दोनों देशों ने सीमा विवाद का स्थाई समाधान के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की व्यवस्था की है।
इसमें चीन का प्रतिनिधित्व वहां के विदेश मंत्री जबकि भारतीय दल की एनएसए करते हैं। अगले हफ्ते इस व्यवस्था के तहत 24वीं वार्ता होगी। दिसंबर, 2024 में 23वें दौर की वार्ता हुई थी।
वैसे अभी तक इस वार्ता की वजह से कोई बहुत उत्साहजनक प्रगति नहीं हुई है। लेकिन पिछले वर्ष पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक (कजान, रूस) में एसआर स्तर की वार्ता को गति देने की भी सहमति बनी थी।
यही वह है कि सिर्फ आठ महीने के अंतराल में ही दूसरी बैठक आयोजित की जा रही है। वांग यी की विदेश मंत्री जयशंकर से भी अलग से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन के दौरान चिनफिंग और मोदी के बीच मुलाकात के एजेंडे पर भी बात होगी।
पीएम मोदी और पुतिन के बीच कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इसी बीच यह सूचना भी दी गई है कि अगले हफ्ते ही (20-21 अगस्त) को विदेश मंत्री जयशंकर रूस की यात्रा पर जाएंगे। पिछले शनिवार को ही मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े तमाम मुद्दों समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात हुई थी।
जयशंकर की यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच गठित इंटरगवर्मेंटल कमीशन (आइआरआइजीसी) की बैठक होनी है। इसकी पिछली बैठक मार्च 2023 में हुई थी।
आइआरआइजीसी में कारोबार, आर्थिक, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की जाती है। पिछली बैठक में दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों को विस्तार देने पर बात हुई थी। साथ ही किस तरह से आपसी मुद्रा में कारोबार को बढ़ावा दिया जाए, इसको लेकर भी चर्चा हुई थी। मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण होगी।
सनद रहे कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में भारतीय आयातों पर 25 फीसद का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है। इसके पीछे रूस से कच्चे तेल की खरीद को कारण बताया गया है।
सितंबर में मोदी का अमेरिका जाना मुश्किल
विदेश मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों ने सितंबर, 2025 में पीएम नरेन्द्र मोदी के अमेरिका जाने की संभावना को फिलहाल खारिज किया है। इस संबंध में कुछ मीडिया में यह खबर प्रकाशित हुई है कि पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मोदी की वहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होनी है, जहां दोनों नेताओं के बीच कारोबार से जुडे़ मुद्दों पर आपसी विभेद को समाप्त करने की कोशिश की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि सितंबर के आस-पास ही भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन संभावित है। इसको लेकर क्वाड के चारों देशों भारत, अमेरिका, जापान व आस्ट्रेलिया के बीच संपर्क बना हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आने का वादा कर चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी के सितंबर, 2025 में अमेरिका जाने की संभावना कम है। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।