Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    All Party Delegation: बहरीन में पाकिस्तान पर जमकर बरसे ओवैसी; सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंचा

    भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने शनिवार को रूस और जापान की अपनी यात्राओं का समापन किया। एनसीपी-एससीपी सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दोहा कतर के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा कतर में भारतीय राजदूत विपुल ने उनका स्वागत किया। इस बीच तीसरा दल भी बहरीन पहुंच गया है। बहरीन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान पर खूब बरसे।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 25 May 2025 03:22 AM (IST)
    Hero Image
    आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से रखा भारत का पक्ष (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने शनिवार को रूस और जापान की अपनी यात्राओं का समापन किया। ये प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की नीति को स्पष्ट करने और पाक का आतंकी चेहरा बेनकाब करते हुए आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए वहां पहुंचे थे। अभियान के तहत भारत के कुल सात दल 33 देशों की यात्रा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंचा

    एनसीपी-एससीपी सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दोहा, कतर के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा; कतर में भारतीय राजदूत विपुल ने उनका स्वागत किया। वे ऑपरेशनसिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए कतर, मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं।

    तीसरा दल भी बहरीन पहुंचा

    इस बीच, तीसरा दल भी बहरीन पहुंच गया है। तीनों प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग बढ़ाने और कट्टरपंथ से निपटने पर विचार-विमर्श किया। प्रतिनिधिमंडलों ने राजनीतिक नेतृत्व, मीडिया, वरिष्ठ अधिकारियों और कूटनीतिक समुदाय के सदस्यों के साथ बैठकें कीं और पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

    बहरीन में पाकिस्तान पर खूब बरसे ओवैसी

    बहरीन में प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत के दौरान, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर भारतीय के जीवन की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए हैं। इस सरकार ने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार जब आप (पाकिस्तान) यह दुस्साहस करेंगे, तो यह उनकी उम्मीद से परे होगा।

    पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देता है- ओवैसी

    सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है...ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है। दुर्भाग्य से, हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। यह समस्या केवल पाकिस्तान से उत्पन्न होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता करना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी।"

    ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रतिनिधिमंडल ने बताया

    हाल में पाक परस्त आतंकियों की ओर से पहलगाम में किए गए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत के बारे में उन्हें अवगत कराया। मॉस्को के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व द्रमुक सांसद कनिमोरी ने किया।

    भारत पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं

    यात्रा के अंत में उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में रूस को करीबी और परखे हुए मित्र के रूप में वर्णित किया। कनिमोरी ने कहा कि इस कठिन समय में रूस हमारे साथ है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं है। जवाहरलाल नेहरू, वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सभी ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की कोशिश की है, लेकिन इसके जवाब में हमें सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए आतंकी हमले मिलते हैं।

    कनिमोरी ने कही ये बात

    कनिमोरी ने कहा- ''हमने केवल आतंक के केंद्रों को लक्षित किया है। भारत स्पष्ट है, जब तक पाकिस्तान हम पर हमले करता रहेगा, हम शांति वार्ता के लिए नहीं आएंगे।''उधर, जापान गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हर मंच पर हमने आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टोलरेंस नीति को दृढ़ता से दोहराया।

    बहरीन गए भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे बैजयंत जय पांडा

    बहरीन गए भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को स्पष्ट किया। इस बीच दुबई में, भारत के यूएई के राजदूत सुंजय सुधीर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख को रखने के लिए सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की सराहना की।

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ गया था, जिसके जवाब में भारत ने सात मई को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इन प्रतिनिधिमंडलों के जरिए भारत ने वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ अपने पक्ष को मजबूती से रखा।-

    आतंकवाद एक 'पागल कुत्ता' तो पाकिस्तान उसका 'दुष्ट हैंडलर' : अभिषेक बनर्जी

    तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने जापान में शनिवार को आतंकवाद की तुलना एक खतरनाक पागल कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान पर उसे प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और दुनिया से इससे निपटने के लिए एकजुट होने का आह्नान किया। बनर्जी ने कहा- 'हम यहां सच्चाई बताने आए हैं। भारत झुकना नहीं जानता।'

    हम डर के आगे नहीं झुकेंगे

    उन्होंने कहा कि हम डर के आगे नहीं झुकेंगे। हमने ऐसी भाषा में जवाब देना सीख लिया है जिसे वे अच्छे से समझते हैं। उन्होंने कहा-'हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार बना रहे। हमारी सभी प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई सटीक, नपी-तुली और तनाव को नहीं बढ़ाने वाली रही हैं।'