सेना ने दिए पाकिस्तानी की बर्बादी के वीडियो, नूर खान और रहीमयार एयरबेस पर दिखा तबाही का मंजर
पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर के बाद भारतीय सेना आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने एक वीडियो सामने रखा। इस वीडियो में नूर खान एयरबेस पर जोरदार धमाके का मंजर साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा रहीमयार एयरबेस के रनवे पर बने गड्ढे से भी हमले की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बीते दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान एयरबेस की कुछ तस्वीरें साझा की गईं थीं। वहीं आज फिर सेना ने नूर खान एयरबेस और रहीमयार एयरबेस का वीडियो साझा किया है।
नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस में ब्लास्ट का वीडियो दिखाया। साथ ही उन्होंने पंजाब के रहीमयार खान एयरबेस के रनवे का भी वीडियो साझा किया है।
यह भी पढ़ें- 'हम अगले मिशन के लिए तैयार...'; Operation Sindoor पर सेना ने किए कई नए खुलासे - बड़ी बातें
क्या बोले एयर मार्शल एके भारती?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने फिर साफ किया कि भारतीय सेना का निशाना सिर्फ आतंकियों के अड्डे थे। हालांकि, आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने पहले हमला किया, जिसके जवाब में यह पूरी कार्रवाई की गई।
नूर खान और रहीमयार एयरबेस का वीडियो
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना के सभी एयरबेस दिखाए, जिन्हें भारतीय सेना ने निशाना बनाया था। इसके बाद उन्होंने नूर खान एयरबेस और रहीमयार एयरबेस का भी वीडियो सामने रखा।
नूर खान में हुआ जोरदार ब्लास्ट
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नूर खान एयरबेस पर अचानक एक मिसाइल गिरती है, जिससे तेज धमाका होता है। इस धमाके को कई किलोमीटर तक सुना गया था। बता दें कि रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है। नूर खान एयरबेस में धमाके की आवाज से इस्लामाबाद भी दहल गया था।
#WATCH | Delhi | Air Marshal AK Bharti presents the composite picture of targets engaged by the Indian Air Force during #OperationSindoor pic.twitter.com/hBNJAFyLTD
— ANI (@ANI) May 12, 2025
रहीमयार एयरबेस का रनवे तबाह
वहीं, एयर मार्शल एके भारती ने रहीमयार एयरबेस का वीडियो भी दिखाया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित इस एयरबेस का रनवे हमले में बुरी तरह से तबाह हो कर दिया गया है। हमले की तीव्रता का अंदाजा रनवे पर बने विशाल गड्ढे से लगाया जा सकता है।
11 एयरबेस पर हुए थे हमले
बता दें कि 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में ड्रोन से हमले किए थे। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए। इस लिस्ट में नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान, सरगोधा, सकारु, भोलारी और जकोबाबाद एयरबेस के नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।