Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार ने पत्नियों को छोड़ने के चलते 25 प्रवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद

    अधिकारी ने बताया कि प्रवासी भारतीयों द्वारा पत्नियों को छोड़ने की शिकायतें हमें लगातार मिलती रहती हैं।

    By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Fri, 16 Nov 2018 10:33 PM (IST)
    भारत सरकार ने पत्नियों को छोड़ने के चलते 25 प्रवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भारत सरकार ने अपनी-अपनी पत्नियों को छोड़ने के चलते 25 प्रवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद कर दिए हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमे आठ लोगों का पासपोर्ट मंत्रालय की सिफारिश पर रद किया गया है। अन्य मामलों में राज्य पुलिस ने कार्रवाई की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि प्रवासी भारतीयों द्वारा पत्नियों को छोड़ने की शिकायतें हमें लगातार मिलती रहती हैं। उन शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाती है। पासपोर्ट रद करने के अलावा कुछ मामलों में पुलिस के पास लुकआउट सर्कुलर जारी करने का भी अधिकार है।

    संज्ञेय अपराध के मामलों में जब जांच एजेंसी को लगता है कि कोई पति गैरजमानती वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है या जान-बूझकर गिरफ्तारी से भाग रहा है, तो उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा सकता है।