Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10-15 फीसदी टैरिफ की बात हुई थी, राष्ट्रहित से समझौता नहीं करेंगे'; ट्रंप के Tariff पर पीयूष गोयल का संसद में जवाब

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अपने देशहित से कोई समझौता नहीं करेगा। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता जारी है और भारत अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेगा।

    Hero Image
    ट्रंप के टैरिफ का पीयूष गोयल ने लोकसभा में दिया जवाब।(फोटो सोर्स: एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने की वजह से पेनल्टी का ऐलान कर दुनिया को चौंका दिया है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति के एलान के बाद भारत ने दो टूक कहा है कि हम देशहित से हम कोई समझौता नहीं करेंगे। वहीं, टैरिफ को लेकर अमेरिका के इस फैसले के बाद राज्यसभा में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार की बात चल रही है। हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि चल रही है। हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे।

    उन्होंने आगे कहा कि आयात पर 10-15 प्रतिशत टैरिफ की बात हुई थी।  देश की हित की दिशा में हम कदम उठाएंगे। वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 प्रतिशत है। भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। दोनों पक्षों में चार दौर की बातचीत हो चुकी है।

    ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाते हुए क्या कहा?

    ट्रंप ने बुघवार को कहा कि भारतीय आयात पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया और यह धमकी भी दी कि इसके अतिरिक्त उस पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। अमेरिका अभी भी भारत के साथ व्यापार वार्ता कर रहा है।

    इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रुथ सोशल' पर की गई घोषणा में ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क की उच्च दरों, रूस से रक्षा उपकरणों और ईंधन की खरीद को लेकर भी आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने बुधवार को कहा-भले ही भारत हमारा दोस्त है, लेकिन हमने पिछले कई वर्षों में उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि वह बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है।

    भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में एक है। साथ ही भारत किसी भी देश की तुलना में सबसे कठिन और आपत्तिजनक गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं भी खड़ी करता है। भारत हमेशा से अपनी सैन्य उपकरणों की सबसे ज्यादा खरीद रूस से करता है।

    उन्होंने आगे कहा कि वह (भारत) चीन के साथ रूस के ईंधन का सबसे बड़ा खरीदार भी है। ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके-ये सभी चीजें अच्छी नहीं हैं। इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। इसके अलावा आर्थिक जुर्माना भी देना होगा।

    विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना 

    विपक्षी दलों ने बुधवार को सरकार की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ दोस्ती का कोई मतलब नहीं है। 

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने दृढ़ता से पेश आना चाहिए। जयराम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने का एलान कर दिया है। उनके और 'हाउडी मोदी' के बीच की तारीफें कोई मायने नहीं रखतीं।

    यह भी पढ़ें- थरूर ने फिर कह दी कांग्रेस को चुभने वाली बात, ट्रंप के टैरिफ पर सरकार को घेर रही कांग्रेस; लेकिन MP ने दिया अलग रिएक्शन