Coronavirus Updates: कोरोना के मामलों में आज बड़ी गिरावट, 24 घंटे में आए दो लाख 55 हजार नए केस
Coronavirus Updates in India भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के तीन लाख से भी कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना के 2558 ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर है। देश में कोरोना के मामलों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना के 2,55,874 के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 2,67,753 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 614 लोगों की मौत भी हुई है।
कल के मुकाबले 50,190 कम केस
देश में कल यानी सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के मामले में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कल कोरोना के कुल 3,06,064 नए मामले सामने आए थे जबकि आज 2,55,874 नए मरीज मिले हैं। कल के मुकाबले आज कोरोना के 50,190 कम मरीज मिले हैं।
देश में आज कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले आए थे। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2022
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 22,36,842 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,70,71,898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 4,90,462 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। डेली पाजिटिविटी रेट भी अब 15.52% हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।