Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: 24 घंटे में 90 हजार से ज्‍यादा नए मामले, 200 दिन बाद सामने आए रिकार्ड केस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 02:54 PM (IST)

    देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90928 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। बुधवार को कोरोना के कारण 325 मरीजों की मौत भी हुई है।

    Hero Image
    कोरोना के 24 घंटे में 91 हजार नए मामले

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं, 19,206 मरीज रिकवर हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले आए। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं। इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है।

    लगभग 200 दिन बाद रिकार्ड मामले

    देश में लगभग 200 दिन बाद कोरोना के इतने नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जून को 92,291 नए मामले सामने आए थे। वहीं, मंगलवार को कोरोना के 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे।

    ओमिक्रोन के मामले 2600 के पार

    कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के मामले बढ़कर अब 2,630 हो गए हैं। इसके अलावा 995 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 797 जबकि देश की राजधानी दिल्ली में इसके कुल मामले 465 हो गए हैं।

    Koo App

    #Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive #OmicronVariant 𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛

    View attached media content

    - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 6 Jan 2022

    Koo App

    #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona #OmicronVariant

    View attached media content

    - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 6 Jan 2022

    Koo App

    #𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃𝟏𝟗 𝐕𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄 ➡️ More than 153.90 Cr vaccine doses provided to States/UTs. ➡️ More than 18.43 Cr doses still available with States/UTs to be administered. https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1787857

    View attached media content

    - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 6 Jan 2022

    Koo App

    #Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive ➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 148.67 Cr (1,48,67,80,227). ➡️ More than 91 lakh Vaccine Doses administered in the last 24 hours. https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1787863

    View attached media content

    - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 6 Jan 2022

    148 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

    वहीं, देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 148 करोड़ के पार हो गया है। कोविन एप के मुताबिक, देश में कोरोना की लगभग 148 करोड़ 71 लाख खुराक दी जा चुकी है। 86 करोड़ 78 लाख से ज्यादा पहली खुराक जबकि लगभग 62 करोड़ दूसरी डोज दी गई है। वहीं, अब तक लगभग डेढ़ करोड़ किशोरों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 153.90 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 18.43 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।