Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यांमार में बिगड़ रहे हालात, सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को किया गया स्थानांतरित

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 12 Apr 2024 05:33 PM (IST)

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि म्यांमार के लगातार बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए सिटवे में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से अपने कर्मचारियों को यांगून में स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम म्यांमार में खासकर रखीन राज्य में सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

    Hero Image
    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। भारत ने म्यांमार के लगातार बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए सिटवे में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से अपने कर्मचारियों को यांगून में स्थानांतरित कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि भारत म्यांमार की सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने क्या कुछ कहा

    MEA प्रवक्ता जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि हम म्यांमार में खासकर रखीन राज्य में सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। हमने वाणिज्य दूतावास सिटवे में अपने कर्मचारियों को अस्थायी रूप से यांगून में स्थानांतरित कर दिया है। मांडले में हमारा वाणिज्य दूतावास पूरी तरह कार्यात्मक है।

    यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा होगी कड़ी, विदेश मंत्री जयशंकर ने कह दी बड़ी बात

    'सुरक्षा प्रोटोकॉल का करें पालन'

    उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हमने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी ताकि वे उचित सावधानी बरत सकें। म्यांमार की यात्रा करने वाले भारतीयों को उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए। दूतावास उनकी देखभाल के लिए वहां मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: भारत ने रोहिंग्याओं का पहला जत्था म्यांमार वापस भेजा, सैन्य तख्तापलट होने के बाद देश में दाखिल हुए घुसपैठिए