Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च पर कर रहा हमले', पाकिस्तान की नापाक हरकतों की विक्रम मिसरी ने खोल दी पोल

    Updated: Fri, 09 May 2025 10:29 PM (IST)

    एक दिन पहले की प्रेस कान्फ्रेंस में मिसरी ने कहा था कि पाक सेना प्रमुख की तरफ से 16 अप्रैल को दिए गए भाषण की तरफ इशारा किया था उसमें जनरल मुनीर ने हिंदूओं और मुसलमानों को दो अलग अलग संस्कृति बताते हुए कहा था कि इनके बीच कोई समानता नहीं है। मिसरी ने कहा धार्मिक आडंबरता का इससे बड़ा उदाहरण और कोई नहीं हो सकता।

    Hero Image
    भारत के धार्मिक ताने-बाने को निशाना बनाने का था प्लान (फोटो: एएनआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक हमला पहलगाम में पर्यटकों पर 22 अप्रैल, 2025 को किये गये हमले से पहले शुरू कर दिया था और यह अभी तक जारी है। इसकी शुरुआत पाकिस्तान सेना के प्रमुख आसिम मुनीर ने 16 अप्रैल, 2025 को कर दी थी और यह हमला भारत के धार्मिक ताने-बाने को निशाना बनाने का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी पाकिस्तान की सरकार, मीडिया और दूसरी प्रोपगंडा मशीनों ने आरोप लगाया कि भारत ने जान बूझकर ना सिर्फ ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला किया है, बल्कि अमृतसर पर भी भारतीय सेना ही हमला कर रही है।

    पाकिस्तान की गिनाई करतूतें

    भारत ने इन आरोपों को न सिर्फ एक सिरे से खारिज किया है बल्कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है, 'भारत का मजबूत धार्मिक एकता पाकिस्तान के लिए हमेशा एक बड़ी चुनौती रहेगी।' यह लगातार दूसरा दिन है कि विदेश सचिव मिसरी को पाकिस्तान की इस करतूत का जवाब देना पड़ा है।

    पाक सेना प्रमुख के बयान के कुछ ही दिनों बाद पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों की तरफ से हिंदुओं को चुन-चुन कर मारने का घटनाक्रम पाकिस्तान की गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है। विदेश सचिव मिसरी ने पाक सेना प्रमुख और पहलगाम घटना में आतंकवादियों की करतूतों के बीच संभावित संबंधों की तरफ से भी इशारा भी किया था।

    जवाबी कार्रवाई कर रहा पाकिस्तान

    • अब जबकि भारत की तरफ से पाकिस्तान के उकसावे के बाद जवाबी कार्रवाई हो रही है तो उसकी तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि भारत जान बूझ कर धार्मिक स्थलों पर हमला कर रहा है। धार्मिक स्थानों व अमृतसर पर हमला करने के आरोपों के बारे में मिसरी ने शुक्रवार को कहा कि, 'यह पूरी तरह से झूठ व आधारहीन है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर ड्रोन हमला किया है।'
    • कहा कि 'यह उनके प्रोपगंडा प्रचार का हिस्सा है। हम अपने ही शहर पर हमला करेंगे, इस तरह का पागलपन सोच सिर्फ पाकिस्तान सरकार की ही हो सकती है। संभवत: वह ऐसा इसलिए सोचते हैं कि वह इसी तरह का काम करते रहे हैं। उनका इतिहास ऐसा ही बताता है।'

    यह भी पढ़ें: भारत पर ड्रोन अटैक के साथ ही पाकिस्तान ने खोल दिया एयरस्पेस, एक ही दिशा में उड़ाने लगा फ्लाइट